हजारों क्विंटल गेहूं में लगा घुन; प्रधानमंत्री अन्न योजना में वितरण करने की तैयारी

सुसनेर, अग्निपथ। क्षेत्र के वेयरहाउस में जमा शासन का हजारों क्विंटल गेहूं घुन लगने के कारण सढ जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले में कतिपय वेयरहाउस संचालकों के द्वारा इस गेहूं को छानकर साफ करके पुन: बोरियों में भरने की जानकारी भी मिली है। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के द्वारा कुछ वेयरहाउस हो का भुगतान रोका गया है। मिलीभगत करके वेयरहउस संचालक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन के तौर पर वितरित करवाने के प्रयासों में जुटे हैं। इसके लिए कुछ सत्ताधारी नेताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है ।

वित्तीय वर्ष 2021 – 22 की अवधि में वेयरहाउस में रखा गया गेहूं आटा आफ फॉरमेशन हो जाने की जानकारी मिली है। साथ ही नगरी क्षेत्र के भी एक वेयरहाउस में रखा करीब 20000 क्विंटल गेहूं भी खराब हो रहा है। इस गेहूं में बड़ी संख्या में घुन लग गया है यह गेहूं आटा फार्मेशन की स्थिति में पहुंच गया है। जितना गेहूं खराब हुआ है उसकी सफाई करके उसे पुन: बोरियों में भरा जा चुका है।

वेयरहउसिंग कारपोरेशन के जिम्मेदार अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजनी चाहिए थी। किंतु जिन पर निरीक्षण करने की जिम्मेदारी है वह अपने फायदे के लिए सब कुछ देख कर भी अंजान बने हुए हैं। सुसनेर और सोयत क्षेत्र के कई वेयरहाउस में यह खराब गेहूं अभी भी रखा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी अगर मौके पर पहुंचकर पूरी टीम के साथ सत्यापन करते हैं तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है।

इस गेहूं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुफ्त राशन वितरण योजना के तहत अब वितरित करने की तैयारी की जा रही है और और प्रशासन के जिम्मेदारों ने समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो यह गेहूं जो कि आटा फार्मेशन की स्थिति में हैं गरीबों में मुफ्त राशन के नाम पर वितरित कर दिया जाएगा।

पिछले 2 वर्षों में सुसनेर क्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं के द्वारा इसकी शिकायतें भी की गई किंतु जिम्मेदारों ने ईश्वर अभी तक ध्यान नहीं दिया है। यह खराब गेहूं दो करोड़ से भी अधिक की लागत का बताया जा रहा है और इसके लिए वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को भी साद लेने का प्रयास वेयरहाउस संचालकों के द्वारा किया जा रहा है।

सोमवार को सुसनेर क्षेत्र के वेयर हाउसओं की जांच करके मामले की सत्यता का पता लगा लिया जाएगा।

-मनीष वर्मा जिला अधिकारी वेयर हाउस कारपोरेशन आगर

Next Post

विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, प्रकरण दर्ज

Sun Jul 9 , 2023
देवास, अग्निपथ। औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार की रात कहासुनी व पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने जमकर दो लोगों के साथ मारपीट की। मामले की सूचना मिलते ही देर रात को बड़ी संख्या में बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा टीम के सदस्य थाने पहुंचे और मारपीट […]