देवासरोड पर ट्रेक्टर-आयशर की भिड़ंत, 2 की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर रविवार-सोमवार रात ट्रेक्टर और आयशर के बीच भिड़ंत हो गई। ट्रेक्टर पर सवार दो युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। वहीं आयशर का चालक घायल होना सामने आया है, जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

नरवर थाना पुलिस ने बताया कि देवास रोड पालखंदा बासपास मार्ग पर रात में ट्रेक्टर और आयशर की भिड़ंत हो गई। ट्रेक्टर पर सवार शैलेन्द्र पिता मोहनलाल मेहरे (35) और सुनील पिता रमेशचंद (36) निवासी नरवर गंभीर घायल हो गये थे, जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन रात में ही अस्पताल पहुंचे गये थे। मामले में मर्ग कायम कर सोमवार सुबह दोनों को पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों ट्रेक्टर-ट्राली में ईंट भरकर देवास खाली करने गये थे। जहां से देर रात वापस लौट रहे थे। शैलेन्द्र दो और सुनील तीन बच्चों का पिता था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज मामले में आयशर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का का मामला दर्ज किया है।

आयशर अमूल दूध की है, जिसका चालक भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिये अमलतास अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के अनुसार चालक की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल दोनों मृतको का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपे गये है।

तीन बच्चों के पिता ने रात में लगाई फांसी

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात 3 बच्चों के पिता ने फांसी लगा ली। वृद्ध पिता ने साड़ी के फंदे पर लटका देखा और आसपास वालों को बुलाकर पुलिस को सूचना दी। सोमवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

घट्टिया तहसील में रहने वाला संजय पिता बद्रीप्रसाद बैरागी (35) वर्ष बीती रात घर पहुंचा और कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसे पिता बुलाने पहुंचे। दरवाजा अटका हुआ था, जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला संजय पंखे से लटका दिखाई दिया। उन्होंने समीप रहने वाले अपने बड़े बेटे बालू को बुलाया। आसपास के लोग भी शोर सुनकर आ गये थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फंटा काटकर शव उतारा गया और रात में जिला अस्पताल लाया गया।

सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि संजय तीन बच्चों का पिता था और सूखा मसाला बेचने का काम करता था। घटना के समय घर पर संजय अकेला था, उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई है। संजय ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका कारण सामने नहीं आ पाया है। संभावना जताई जा रही है कि आर्थिक परेशानी के चलते उसने फांसी लगाई है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ पायेगी।

Next Post

गोलवलकर पर पोस्ट कर फंसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज

Mon Jul 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। अजाक थाने में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। प्रकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक गोलवलकर के संबध मे पोस्ट डालने पर एक स्वयं सेवक ने कराया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। […]