उज्जैन, अग्निपथ। अजाक थाने में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। प्रकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघचालक गोलवलकर के संबध मे पोस्ट डालने पर एक स्वयं सेवक ने कराया है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ राजकुमार पिता गेंदालाल घावरी निवासी वाल्मिकी बस्ती भैरवगढ़ ने सोमवार को अजाक थाने में आवेदन दिया। आरोप लगाया कि दिग्विजयसिंह ने अपने फेसबुक अकाउट पर राष्ट्रीय स्वयं ंसेवक संघ के गुरू गोलवलकर का फोटो पोस्ट किया। उन्होंने गुरुजी का हवाला देते हुए लिखा कि उन्होंने कहा था सारी जिंदगी अंग्रेजो की गुलामी करने के लिए तैयार है, लेकिन दलित पिछड़ों और मुस्लमानो की बराबरी का अधिकार देती हो एसी आजादी उन्हेें नहीं चाहिए।
घावरी के अनुसार वह मेहतर समाज से है और स्वयं सेवक है। गुरूजी ने न ऐसा कहा और न किसी किताब में ऐसा लिखा है, लेकिन दिग्विजयसिंह ने अनुसुचित जाति के लोगो को नीचा दिखाने और अन्य जाति व धर्मों से विवाद के उद्देश्य से यह पोस्ट की है। इस फर्जी व भ्रामक पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुई है। मामले में पुलिस ने घावरी की शिकायत पर पूर्व सीएम सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर दिया।
अफसरों ने चुप्पी साधी
खास बात यह है कि पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर पूर्व सीएम के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन मीडिया के सामने बोलने को तैयार नहीं हुए। हालांकि उन्होंने दर्ज एफआईआर की कॉपी फरियादी से दिलवा दी। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने दिग्गी की पोस्ट को भ्रामक बताते हुए इसके लिए सोनिया गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ को जिम्मेदार बताया है।