महाकाल परिसर में अनादिकल्पेश्वर मंदिर पर दर्शनार्थी से रुपए मांगने का आरोप, विवाद की स्थिति बनी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह अनादिकल्पेश्वर महादेव पर विवाद की स्थिति बन गई। यहां पर एक दर्शनार्थी से गर्भगृह में पूजन करने के रुपए मांगने पर विवाद की स्थिति बनी। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति संभाली और दोनों पक्षों को अलग किया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुरैना का श्रद्धालु दिलीप शर्मा भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद निर्गम द्वार के समीप बने अनादिकल्पेश्वर मंदिर पर पहुंचा। यहां श्रद्धालु ने अनादि कल्पेश्वर महादेव पर गर्भगृह में जाकर पूजन करने की इच्छा मंदिर के पुजारी के समक्ष जाहिर की तो उससे पुजारी के प्रतिनिधि ने रुपए मांगे।
श्रद्धालु दिलीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने मंदिर पर मौजूद पंडितजी से कहा कि उनको अनादिकल्पेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जाकर पूजन करना है तो पंडित जी ने उनसे पैसे की मांग की। उन्होंने पैसे बाद में देने का कहा तो उनसे अभद्र व्यवहार किया। पं. शर्मा और पंडित मारपीट को उतारू हो गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य दर्शनार्थियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।