ताजपुर में हुई दुर्घटना में घायल की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। ताजपुर फंटा पर हुई दुर्घटना में घायल की मंगलवार दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में एक की मौके पर मौत होना सामने आया था। पंवासा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

सप्ताहभर पहले कायथा के बड़ा बाजार में रहने वाले दो दोस्त सत्यनारायण बोड़ाना (35) और भगवानसिंह पंवार (30) बाइक से उज्जैन आये थे। दोनों देर रात वापस कायथा लौट रहे थे, उसी दौरान ताजपुर फंटा पर अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया था। सत्यनारायण की मौके पर मौत हो गई थी। भगवानसिंह का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। जिसकी मंगलवार दोपहर मौत हो गई। पंवासा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद सामने आया था कि दोनों को ट्रक ने टक्कर मारी थी। जिसकी तलाश करने पर अब तक पता नहीं चल पाया है।

शराब के साथ पिया एसिड

राघवी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाखेड़ा में रहने वाले नागेश्वर पित शंकरलाल (30) ने सोमवार शाम शराब के साथ मिलाकर एसिड पी लिया था। परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिसकी मंगलवार दोपहर मौत हो गई। माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जांच राघवी पुलिस को सौंपी जायेगी।

Next Post

गर्भगृह में पूजन कराने के रुपए मांगे, नहीं देने पर दर्शनार्थी को अंदर जाने से रोका

Tue Jul 11 , 2023
महाकाल परिसर में अनादिकल्पेश्वर मंदिर पर दर्शनार्थी से रुपए मांगने का आरोप, विवाद की स्थिति बनी उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह अनादिकल्पेश्वर महादेव पर विवाद की स्थिति बन गई। यहां पर एक दर्शनार्थी से गर्भगृह में पूजन करने के रुपए मांगने पर विवाद की स्थिति बनी। मौके पर […]