महाकाल की सवारी में बदमाशों ने चुराई 2 युवकों की चेन

सवारी मार्ग पर 40 से अधिक पर्स-मोबाइल भी गायब

उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की पहली सवारी में सोमवार शाम को चोरों का गिरोह सक्रिय होना सामने आया है। चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर 2 युवको के गले से सोने की चेन चोरी कर ली, वहीं 40 से अधिक श्रद्धालुओं के पर्स-मोबाइल गायब होना सामने आया है।

सावन का पहला सोमवार होने पर बाबा महाकाल की सवारी में देशभर से श्रद्धालु आये थे। शाम 4 बजे निकली सवारी 5.30 बजे रामघाट पहुंची थी, उसके बाद वापस लौटते समय भीड़ में चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया। रामघाट पर कई श्रद्धालुओं के पर्स-मोबाइल गायब हो गये। इसी बीच टोड़ी गली मस्जिद के पास इंदौर के राऊजी बाजार से बाबा के दर्शन करने आये चेतन पिता दिलीप राठौर के गले से 30 ग्राम वजनी सोने की चेन बदमाशों ने उड़ा दी।

बाबा की पालकी पटनी बाजार से मंदिर की ओर लौट रही थी, वहां भीड़ में राजवाड़ा इंदौर के रहने वाले प्रमोशी पिता गणेशसिंह के गले से बदमाश 45 ग्राम वजनी चेन खींचकर भाग निकले। महाकाल थाना पुलिस ने दोनों मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। बाबा की पालकी मंदिर पहुंचने के बाद महाकाल थाने पर पर्स और मोबाइल चोरी की शिकायते लेकर पहुंचने वाले लोगों का सिलसिला भी शुरू हो गया।

करीब 40 से अधिक लोगों की शिकायत पुलिस ने सुनी और आवेदन लिये। पहली सवारी में जिस तरह से वारदात होना सामने आया है, उससे सामने आया कि पूरे सवारी मार्ग पर चोरों का गिरोह सक्रिय था। कई लोग तो अपनी शिकायत ही दर्ज नहीं करा पाये है। इस बार बाबा महाकाल की 10 सवारी निकाली जायेगी।

पहली सवारी में 3 से 4 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे आगामी सवारी में संख्या और अधिक बढऩे का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर पुलिस प्रशासन की ऐसी ही व्यवस्था रही तो आगामी सवारी में सैकड़ो श्रद्धालुओं के साथ वारदात होना सामने आ सकती है।

पूर्व में पकड़े थे कई संदिग्ध

श्रावण की शुरूआत होने के बाद पहली सवारी से पहले पुलिस ने महाकाल मंदिर, चारधाम मंदिर, हरसिद्धी मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ होने वाली वारदातों को रोकने के लिये संदिग्धों को पकडऩे का अभियान चलाया था। 30 से अधिक महिला, युवको को पकडक़र जेल भी भेजा था, जिसके बाद पुलिस निश्चित हो गई थी कि अब वारदात नहीं होगी। लेकिन जिस तरह से पहली सवारी में वारदात हुई, उससे पुलिस की पूर्व में की गई कार्रवाई पर प्रश्नचिंह लगा गया है।

Next Post

आरबीएल बैंक के चक्कर लगा लाड़ली बहना हो रहीं परेशान

Tue Jul 11 , 2023
लाड़ली बहनाओं को फार्म भरने के बाद भी डीबीटी का नहीं मिल रहा लाभ उज्जैन, अग्निपथ। एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री लाड़ली बहनाओं के पलक पावड़े बिछाकर उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसे बैंक भी हैं। जहां लाड़ली बहनाओं की […]