डेढ़ घंटे में 2 इंच से अधिक बरसे बादल

भारी बारिश ने शहर के निचले इलाकों को किया जलमग्न

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में मंगलवार को सुबह से तेज गर्मी और उमस का माहौल बना हुआ था। दोपहर में अचानक आसमान में काले बादल छा गये और भारी बारिश बरसना शुरु हो गई। काले बादलों ने करीब डेढ़ घंटे जमकर बारिश कर दी। भारी बारिश से शहर के कई निचले इलाकों और प्रमुख मार्गों की सडक़ों पर पानी भरा गया। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठाना पड़ी। आगे दो दिन और मौसम विभाग भारी बारिश की संभावना जता रहा है।

मंगलवार को दोपहर आसमान में काले बादलों का डेरा शुरू हुआ जोकि घट्टिया की ओर था, लेकिन धीरे धीरे पूरे शहर को इसने कवर कर लिया। दोपहर 3 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ तो शाम 4 बजे तक चलता रहा। इसके बाद फिर से छुटपुट बारिश चलती रही और करीब 5.30 बजे से फिर से बारिश शुरु हुई तो करीब आधा घंटा तक चलती रही। भारी बारिश ने शहर को तरबतर करने के साथ ही निचली बस्तियों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी। वहीं शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर भी पानी जमा हो गया था।

तापमान में कोई खास बदलाव नहीं

मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान विगत दिवस की अपेक्षा 29.4 डिग्री से आंशिक कम होकर 29.2 पर आ गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। विगत दिवस की अपेक्षा रात का पारा 24.5 डिग्री से गिरकर 24.4पर आ गया।

कई निचली सडक़ों पर भराया पानी

भारी बारिश ने निचली सडक़ों को जलमग्न कर दिया। पानी भरने के कारण पैदल चलने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानी हुई। पुराने शहर के चेरिटेबल हास्पीटल, निकास चौराहा, एटलस चौराहा, बेगमबाग सहित अन्य निचले इलाकों में सडक़ों पर पानी भर गया था। डेढ़ घंटे की तेज बारिश से उमस और गर्मी के कारण परेशान हो रहे लोगों ने राहत की सांस ली।

2 इंच से अधिक बारिश

वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। जिसके चलते जो नया सिस्टम बना है, वह छोटे छोटे पेच के रूप में बारिश कर रहा है। आगामी एक दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मंगलवार को हुई डेढ़ घंटे की बारिश से 52 मिमी याने कि 2 इंच से अधिक बारिश हो गई।

Next Post

डीएम ने की प्रारंभिक जांच वेयरहाउस में मिला सड़ा गेहूं

Tue Jul 11 , 2023
सुसनेर, अग्निपथ। क्षेत्र के वेयरहाउस में रखे शासकीय गेहूं के घुन लगने से सड़ जाने के मामले का खुलासा होने के बाद सोमवार दोपहर में वेयरहाउस कारपोरेशन के डीएम जांच के लिए सुसनेर के मयूर वेयरहाउस में पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच में ही गेहूं के खराब होने आटा फार्मेशन की […]