सुसनेर, अग्निपथ। क्षेत्र के वेयरहाउस में रखे शासकीय गेहूं के घुन लगने से सड़ जाने के मामले का खुलासा होने के बाद सोमवार दोपहर में वेयरहाउस कारपोरेशन के डीएम जांच के लिए सुसनेर के मयूर वेयरहाउस में पहुंचे। जहां प्रारंभिक जांच में ही गेहूं के खराब होने आटा फार्मेशन की स्थिति बनने की बात सामने आई।
डीएम मनीष वर्मा ने स्थानीय गोदाम प्रभारी के साथ मिलकर पूरे वेयर हाउस का निरीक्षण किया तथा संचालक को चेतावनी दी और स्थानीय अधिकारियों से इस पर नजर रखने तथा दूसरा गेहूं खराब ना हो इस पर ध्यान देने को कहा। बाद में डीएम सोयत भी जांच के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने दो वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारी के आने से पहले उसके आने की सूचना वेयर हाउस संचालकों तक पहुंच गई और संचालकों ने वर्ष 2021-22 का करीब 2045 क्विंटल गेहूं जो कि अलग-अलग मात्रा में अलग-अलग वेयरहाउस में रखा हुआ था को बरसाती से ढंक कर छुपा दिया। \
जिसे निरीक्षण करने आए अधिकारी ने देख कर भी अनदेखा कर दिया। मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अधिकारी के आने से पहले ही उसकी सूचना वेयरहाउस संचालकों को किसने दी। इस मामले में स्थानीय अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है। कुल मिलाकर वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के जिम्मेदार अधिकारी वेयरहाउस संचालकों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
अब इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं करते हुए वेयरहाउस संचालकों को खराब गेहूं को सुधारने का समय दिया जा रहा है। साथ ही उस खराब गेहूं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले निशुल्क राशन के रूप में वितरित करने की तैयारी की जा रही है।
इनका कहना
हां खराब गेहूं मिला है। मामले की प्रारंभिक जांच में सुसनेर के मयूर वेयरहाउस में कुछ मात्रा में आटा फॉरमेशन की स्थिति में शासकीय गेहूं मिला है। इस पर नजर रखने तथा शेष गेहूं खराब ना हो इसका उपाय करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
– मनीष वर्मा डीएम वेयरहाउसिंग कारपोरेशन जिला आगर मालवा