अनादिकल्पेश्वर के पुजारी को नोटिस जारी

दर्शनार्थी से रुपए मांगने और अभद्र व्यवहार का मामला

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार सुबह अनादिकल्पेश्वर महादेव पर गर्भगृह में पूजन के रुपए मांगने के मामले में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राहुल दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि उनके द्वारा मंदिर पर अनाधिकृत व्यक्तियों को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है और अनादि कल्पेश्वर मंदिर पर बैठाया जा रहा है। जबकि 21 अप्रैल और 6 जुलाई को 2023 को जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि अनाधिकृत व्यक्तियों का मंदिर में प्रवेश पूर्णतया बंद है। साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं से रुपए लेकर कलावा, धागा इत्यादि बांध जा रहा है और रुपए लेकर मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

दर्शनार्थियों से अशोभनीय, अमर्यादित आचरण कर अभद्र भाषा का उपयोग कर धार्मिक भावाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। जिससे श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। मंदिर समिति ने 24 घंटे में जबाव मांगकर मंदिर अधिनियम की धारा 18 (2) के तहत नोटिस जारी करते हुए उन्हें पुजारी के पद से पृथक करने की चेतावनी दी है।

क्या है मामला

मंगलवार को मुरैना का श्रद्धालु दिलीप शर्मा भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद निर्गम द्वार के समीप बने अनादिकल्पेश्वर मंदिर पर पहुंचा। यहां श्रद्धालु ने अनादि कल्पेश्वर महादेव पर गर्भगृह में जाकर पूजन करने की इच्छा मंदिर के पुजारी के समक्ष जाहिर की तो उससे पुजारी के प्रतिनिधि ने रुपए मांगे। श्रद्धालु दिलीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने पैसे बाद में देने का कहा तो उनसे अभद्र व्यवहार किया। इस पूरे विवाद का वीडियो भी प्रत्यक्षदर्शियों ने बना लिया था।

Next Post

अब विक्रम में बैकलॉग घोटाला: चोरी हो चुका था रजिस्टर फिर भी पद भरने की कवायद

Wed Jul 12 , 2023
कुछ राजनीतिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए चलाई जा रही प्रक्रिया उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय में अब बैगलाक घोटाले का खुलासा होने वाला है। क्योंकि बैगलाक रजिस्टर गुम हो गया था। इसकी रिपोर्ट भी यूनिवर्सिटी दर्ज करवा चुका था। फिर पुराने पदों को भरने के लिए येनकेन आधार पर […]