चलती बाइक में आग से अफरा-तफरी मची

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन के उन्हेंल रोड पर चलती बाइक में अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। दरअसल पेट्रोल पम्प के ठीक सामने अचानक एक बाइक में आग लग गयी जिससे वो जलकर ख़ाक हो गई।

बुधवार को भैरवगढ़ क्षेत्र में इंडियन ऑयल पेट्रोल सामने गड़ा निवासी कमल बाइक में रिपेयरिंग का काम करवाकर घर की ओर निकला ही था कि इस दौरान पेट्रोल पम्प के सामने गाडी में धुंआ निकलने लगा कमल कुछ समझ पाते इससे पहले गाड़ी में आग लग गई। कमल ने बताया की गाड़ी में 15 हजार रुपए का काम करवाया था। पेट्रोल डलवाने के बाद आग लग गई। गनीमत ये रही की समय रहते गाड़ी चला रहे युवक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। आग लगने के बाद राहगीर जलती बाइक का वीडियो बनाते रहे। हालांकि बाइक में आग कैसे लगी कारण पता नहीं चल सका है।

Next Post

गिरफ्त में आया महिला यात्री का पर्स चुराने वाला बदमाश

Wed Jul 12 , 2023
जीआरपी ने बरामद किये डेढ़ लाख के आभूषण उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन से महिला यात्री का पर्स चुराने वाले बदमाश को जीआरपी ने रतलाम से गिर तार कर लिया है। बुधवार को मामले का खुलासा किया गया। बदमाश से डेढ़ लाख के आभूषण और मोबाइल बरामद किया गया है। जीआरपी […]