जीआरपी ने बरामद किये डेढ़ लाख के आभूषण
उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन से महिला यात्री का पर्स चुराने वाले बदमाश को जीआरपी ने रतलाम से गिर तार कर लिया है। बुधवार को मामले का खुलासा किया गया। बदमाश से डेढ़ लाख के आभूषण और मोबाइल बरामद किया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि 26 जून को जयपुर- हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन से रानी पति अनंता नांदेकर महाकाल दर्शन करने आई थी। रात में परिवार के साथ आराम करने के लिये मुसाफिर खाने में ठहरी थी। उसी दौरान पर्स चोरी हो गया था। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, मोबाइल और 10 हजार रूपये नगद रखे थे। सुबह पर्स नहीं मिलने पर रानी नांदेकर ने मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई।
मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर प्लेटफार्म न बर-1 पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें बदमाश दिखाई दिया। पहचान करने पर सामने आया कि बदमाश संदीप पिता लक्ष्मीनारायण महावर (22) रतलाम का रहने वाला है और पूर्व में ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसकी तलाश के लिये टीम भेजी गई। 15 दिन बाद उसे गिर तार करने में सफलता मिली है।
उज्जैन लाकर पूछताछ में उसने मुसाफिर खाने से लेडिस पर्स चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और मोबाइल बरामद किया गया है। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये होना सामने आई है। बदमाश ने पर्स में रखे 10 हजार मौज मस्ती में खर्च कर दिये थे। थाना प्रभारी कुशवाह के अनुसार बदमाश नशे का आदी भी है। रतलाम में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।