महूपुरा स्थित शासकीय मीडिल स्कूल की घटना
शाजापुर, अग्निपथ। महूपुरा स्थित शासकीय सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन शासकीय मावि में तीन बच्चों ने स्कूल में घुसकर लंच के समय कक्षा 7वी के एक बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना वहां कार्यरत स्टॉफ को लगी उन्होंने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। घटना के बाद स्कूल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार स्कूल में तीन लडक़े आएं और उसके साथ बेल्ट से मारपीट कर पैर में चाकू मारकर भाग गए। स्कूल में घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी और परिजन आ गए। छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। छात्र का उपचार जारी है। स्कूल की प्रधानाध्यापक प्रीति सक्सेना ने बताया स्कूल में रेस्ट हुई थी और बच्चे भोजन कर रहे थे।
भोजन के बाद 3 बच्चे आएं और कक्षा सातवीं के छात्र अर्जुन पिता भूपेंद्र के साथ मारपीट कर उसे चाकू मारकर भाग गए। स्कूली बच्चों ने खून देखकर हमें सूचना दी। डायल बच्चे को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जिन बच्चों ने मारपीट की है, उनमें से 2 बच्चे इसी स्कूल के छात्र हैं। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह बाघेला ने बताया आरोपी छात्रों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी
साइकिल चलाता तो भी धमकी देते और मारते
घायल छात्र के दादा घीसू सिंह दांगी ने बताया कि मेरा पोता साइकिल चलाने और खेलने के लिए जाता तो धमकाते और मारपीट करते। पहले भी इस तरह की दो तीन बार घटना हो चुकी। बच्चों के विवाद को हमने गंभीरता से नहीं लिया। स्कूल में ही उन्होंने चाकू मार दिया।
मुंह चिढ़ाने की बात पर हुआ था विवाद
बताया जाता है कि यह विवाद बच्चों में मुंह चिढ़ाने व उंगली से चिढाने की बात पर हुआ था। जिसने इतना बडा रूप ले लिया। जिसके चलते बुधवार को तीन छात्रों ने स्कूल में घुसकर छात्र के साथ मारपीट कर चाकू मार दिया और वे यहां से भाग गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि दो विद्यार्थी स्कूल के ही हैं।