हत्या के प्रयास में आरोपी को 07 वर्ष की सजा

शाजापुर। न्यायालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर जिला शाजापुर द्वारा आरोपी रामबाबू पिता भागीरथ ग्राम चितावद सलसलाई को धारा 307 भादवि में 7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5000/- रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

उप संचालक अभियोजन प्रेमलता सोलंकी जिला शाजापुर ने बताया कि 19 दिसंबर 2021 को ग्राम चितावद में फरियादी कांतीलाल पिता शिवनारायण खाती अपने खेत का विद्युत तार खंभे पर से निकल जाने से लगा रहा था कि उसी समय आरोपी रामबाबू पिता भागीरथ बलाई ने पीछे से आकर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से वार किया जिससे कांतीलाल का बायां कान कट गया। दो बार कुल्हाडी से पीठ पर किये जिससे पसली में फ्रेक्चर आया।

फरियादी की शिकायत पर थाना सलसलाई में धारा 307 भादवि में अपराध पंजीबद्ध किया गया। बाद विवेचना अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उपसंचालक (अभियोजन) प्रेमलता सोलंकीएवं रमेश सोलंकी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई। माननीय न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपीगण को दण्डित किया।

प्लाट बेचने में धोखाधोड़ी की पीडि़ता ने थाने में की शिकायत

सुसनेर, अग्निपथ। नगरीय क्षेत्र के वार्ड 12 में जामुनिया रोड पर प्लाट बेचे जाने के मामले में धोखाधडी किये जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडित महिला प्रियंका पति मनीष यादव ने सुसनेर थाने में लिखित आवेदन देकर के प्रापर्टी ब्रोकर्स पर कारवाई करने की मांग की है।

दिए गए आवेदन में महिला के द्वारा बताया गया है कि उसने मांगीलाल पिता मेहताब जाट से सर्वे नम्बर 2036 बटा मिन -2 रकबा 0.025 हैक्टेयर में से 525 वर्गफीट का प्लाट 23 नवंबर 2019 को खरीदा था। जिसका विधिवत नामांतरण एवं भूमि परिवर्तन करवाने के बाद उक्त प्लाट पर मेरे द्वारा मकान भी बना लिया गया है। विगत 3 माह से महिला उक्त मकान में निवास भी कर रहीं है। इसको लेकर सुसनेर निवासी सन्नी बना पिता राजेन्द्रसिंह के द्वारा मुझे बताया गया कि जिस प्लाट पर तुमने मकान बनाया है यह जमीन मेरी है। और मांगीलाल जाट ने जो रजिस्ट्री तुम्हारी करवाई है। उनको मैंने ही बेची थी। जिस जगह तुमने मकान बनाया है वह मेरी ही जमीन है। इस प्रकार उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसे मकान का कब्जा छोडऩे को कहा जा रहा है।

इस सम्बंध में जब मांगीलाल जाट से चर्चा की तो जाट ने पहले तो कहा की 2-3 दिन रूक जाओ उसके कुछ दिनो बाद उसने कहां की तुमसे बने जो कर लो। फिर उसने मेरी सास और पति मनीष के साथ अभद्रता भी की है। महिला ने मांगीलाल जाट के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

Next Post

झमाझम बारिश के बाद उमस और गर्मी से मिली राहत, नदी-नालों में बह निकला पानी

Wed Jul 12 , 2023
धार, अग्निपथ। जिले के बाग में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया है। कई क्षेत्र जलमग्न होने से जनजीवन प्रभावित है। घरों में पानी भरे होने की वजह से लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं। […]