उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने बीती रात नीलगंगा थाना क्षेत्र में गश्त लगाई और तीन स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया। एक स्थान से कार चोरी की गई है। पुलिस ने तीनों मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है।
चोरों ने सबसे पहले अलखधाम कालोनी में शास्त्री परिवार के यहां धावा बोला। परिवार घर में सोया हुआ था और चोरों ने वहां से लेपटॉप और 2 हजार रूपये नगद चोरी कर लिये। सुबह वारदात का पता लगने पर साक्षी पिता कुशल शास्त्री नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दूसरी वारदात दिनदयाल कॉ पलेक्स में रवि पिता मोहनलाल गुप्ता निवासी गुलमोहर कालोनी के आफिस में हुई। चोरों ने ताला तोडक़र कंप्यूटर, सीपीयू चोरी कर लिया। वहीं समीप आफिस के भी ताले तोड़े, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर भाग निकले।
तीसरी वारदात सांवराखेड़ी मार्ग पर खेत में खड़ी क्रेटा कार बदमाश चुराकर ले गये। कार ऋषिनगर में रहने वाले मनोज बंसल की होना सामने आई है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये है। नीलगंगा क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी होना सामने आ रहा है। पुलिस शास्त्रीनगर में हुई वारदात में ही नाबालिग बदमाश को गिरफ्तार कर पाई है।
बाइक चोरी का सामने आया वीडियो
गुरुवार को आगररोड नगर निगम के सामने पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने बाइक चुराते बदमाश का वीडियो सामने आया है। बदमाश पल्सर बाइक का हैंडल लॉक लोकर बाइक ले भागा। वारदात के बाद बाइक बैंक में काम करने वाले अनूप बाली की होना सामने आई है। बाइक चोरी का फुटेज सामने आने पर पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरु की है। शहर में प्रतिदिन 4 से 5 बाइक चोरी होना सामने आ रहा है। कई वाहन चोरी में फुटेज मिल रहे, लेकिन पुलिस वाहन चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रही है। सिर्फ दिखावे के नाम पर चौराहा पर चैकिंग करते हुए चालानी कार्रवाई से राजकोष भरा जा रह है।