मारपीट और हंगामा होने के चलते समिति गठित की
उज्जैन, अग्निपथ। केडी गेट से इमली चौराहे तक किए जा रहे चौड़ीकरण के कारण परेशान लोग अब सडक़ पर झगडऩे लगे हैं। मारपीट और हंगामे से घबराए निगम अफसरों ने कांग्रेस पार्षदों की सुध लेकर उन्हें कमेटी में शामिल करने का लालच देकर चौड़ीकरण को तेजी से करने की योजना बनाई है। कांग्रेस पार्षद भी इसमें शामिल हो गए हैं। ताकि उनकी बची खुची राजनीति चलती रहे। जबकि पिछले एक माह से परेशान लोग निगम बोर्ड को कोस रहे हैं। इसमें भाजपा पार्षद भी शामिल हैं।
दरअसल निगम के अफसरों ने बाले-बाले ही चौड़ीकरण की योजना बनाई और उसे अमली जामा पहना दिया। हालात यह हैं कि एक माह से इस मार्ग पर रहने वाले लोग बेहद परेशान हैं। दो दिन पहले एक महिला भाजपा नेता के घर के सामने चौड़ीकरण के नाम पर पक्षपात का आरोप लगने के बाद दो परिवार आपस में भिड़ गए थे।
अगर वहां रहने वाले वकील नीलेश योगी बीच बचाव नहीं करते तो बड़ा हादसा हो जाता। उनके हाथ में फावड़े की कील लगने से खून बहने लगा था। इसके अलावा भी कई आसपास के लोगों के बीच भी असंतोष बढऩे लगा है। हालात यह हो गए हैं कि किसी दिन भी लोगों को गुस्सा फूट सकता है। इसका अहसास होते ही निगम अफसरों ने नाराज भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों को लेकर एक कमेटी बना दी है। अब यह कमेटी नाराज लोगों को समझाने जाएगी।
ये सदस्य बनाए गए कमेटी के सदस्य
बैठक में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, पार्षद गब्बर भाटी, गजेंद्र हिरवे, हेमंत गहलोत, इमरान खान, सपना सांखला, अपर आयुक्त आदित्य नागर, उपायुक्त संजेश गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि मुजीब सुपारी वाला उपस्थित रहे।
रात में भी होगी काम की मॉनीटरिंग
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने अपर आयुक्त आदित्य नागर को केडी गेट से ईमली तिराहा तक के मार्ग चौडीकरण कार्य के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नागर के मुताबिक केडी गेट से ईमली तिराहा, गौतम मार्ग तक चौड़ीकरण के कार्य में सर्वप्रथम जितना भी मटेरियल है उसको साफ किया जाएगा रोड़ का एलाइनमेंट ठीक करते हुए दोनों साइड नालियां बनाने का कार्य किया जाएगा। इस हेतु रोड़ का डायग्राम बनाया जाएगा। रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए प्रकाश व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्था एवं रात्रि कालीन सतत् मॉनिटरिंग की जाएगी।