महाकाल के नियमित दर्शनार्थी गेट नंबर 4 से ही करेंगे प्रवेश

महाकालेश्वर मंदिर shikhar

गुरुवार सुबह अफसरों ने 4 नंबर गेट पर रोककर अवंतिका द्वार से जाने का कहा, बाद में निर्णय पलटा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर के नियमित दर्शनार्थी अब गेट नंबर 4 से ही मंदिर में प्रवेश करेंगे। गुरुवार को विवाद के बाद मंदिर समिति प्रशासक संदीप सोनी ने सभी नियमित दर्शनार्थियों को पहले की तरह चल रही व्यवस्थाओं के मुताबिक ही दर्शन के लिए जाने का कहा है।

दरअसल, गुरुवार सुबह इस मामले में उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई थी जब गेट नंबर चार पर नियमित दर्शनार्थियों को मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने रोक दिया। इन लोगों से कहा गया कि अब उज्जैन के लोगों के लिए अलग गेट अवंतिका द्वार बन गया है अब सभी को वहीं से जाना चाहिए। मंदिर के कर्मचारियों से यह फरमान सुनकर दैनिक दर्शनार्थी भडक़ गये और विवाद की स्थिति बन गई।

दोपहर में प्रशासक से मिले नियमित दर्शनार्थी

इस घटना की जानकारी जब श्री महाकाल नियमित दर्शन भोग आरती संगठन को लगी तो दोपहर में समिति संयोजक अजीत मंगलम, अध्यक्ष विनोद लाला, सचिव रूपसिंह बुंंदेला, प्रेम चंद्र परमार, कमलेश गोयल, महिला मंडल की अध्यक्ष शारदा बिसेन, सरोज अग्रवाल के साथ नियमित दर्शनार्थियों ने महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी से मुलाकात कर समस्या बताई। प्रशासक श्री सोनी ने कहा कि सभी नियमित दर्शनार्थी गेट नंबर चार से ही पूर्वानुसार दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे।

आखिर क्या है गेट नंबर चार से जाने की वजह

सर्वविदित है कि 11 जुलाई को मंदिर समिति ने उज्जैन के स्थानीय रहवासियों के लिए अवंतिका द्वार प्रारंभ किया है, जहां से उज्जैन के निवासी आधार कार्ड से अपनी पहचान बताकर प्रवेश करेंगे और भीड़ से बचकर मंदिर में दर्शन करेंगे। अवंतिका द्वार गेट नंबर 1 यानी मंदिर समिति के कार्यालय के सामने की ओर बना है। जबकि गेट नंबर चार बड़ा गणेश मंदिर की घाटी के पास है। दोनों द्वार से प्रवेश में अंतर यह है कि गेट नंबर 1 से प्रवेश करने वाला गणेश मण्डपम की चौथी-पांचवी कतार से भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेगा, जबकि गेट नंबर 4 शीघ्रदर्शन वाला मार्ग है। यहां से जाने वाले दर्शनार्थी बेरिकेड में पहली लाइन से दर्शन करते हैं।

Next Post

भांजी से दुष्कर्म करने वाले मुंह बोले मामा को आजीवन कारावास

Thu Jul 13 , 2023
3 माह में कोर्ट ने दिया फैसला धार, अग्निपथ। विशेष न्यायालय पंचम अपर सत्र न्यायाधीश(पाक्सो अधि.) पंकज माहेश्वरी द्वारा दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के केस में सुनवाई के बाद आरोपी नीलेश को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया है। साथ ही पीडि़ता को शासन की ओर से 6 लाख रुपए की […]