महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालुओं पर रात में हमले का प्रयास

श्रद्धालु ने पकड़ा चाकू, साथी ने बनाया वीडियो

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल दर्शन करने जा रहे दो श्रद्धालु पर चार बदमाशों ने रात में हमले का प्रयास किया। श्रद्धालुओं ने बदमाशों का सामान किया और चाकू पकड़ लिया। एक ने बदमाशों का वीडियो बना लिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर लिया है। 2 बदमाशों की तलाश की जा रही है।

राजस्थान के झालावाड़ स्थित ग्राम मकीडिय़ा से जयपालसिंह पिता वीरेन्द्रसिंह (30) अपने साथी के साथ बुधवार-गुरुवार रात महाकाल दर्शन करने जा रहा था। पटनी बाजार में सुनसान रास्ते पर उन्हे 2 बाइक पर सवार होकर आये चार बदमाशों ने रोका और गाली-गलौच करने लगे। जयपाल ने गाली देने से मना किया, बदमाश ने चाकू खोल लिया और हमले की कोशिश करने लगा।

जयपाल ने चाकू पकड़ लिया, उसी बीच साथी ने मोबाइल से बदमाशों का वीडियो बना लिया। चाकू मारने का प्रयास कर रहे बदमाश के साथियों ने वीडियो बनाने वाले को धमकाया। उसने डायल-१०० पर कॉल कर दिया। बदमाश पुलिस को कॉल करता देख भाग निकले। दोनों श्रद्धालु महाकाल थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने मामला खाराकुआ थाने का मामला होना बताया। श्रद्धालु खाराकुआ थाने पहुंचे और अपने साथ हुई घटना का आवेदन दिया। इस बीच गुरुवार को जयपाल ने रात में अपने साथ हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक घटना की जानकारी पहुंच गई।

एसपी सचिन शर्मा ने बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किये। खाराकुआं पुलिस ने वीडियो में दिख रहे बाइक नंबर के आधार पर तलाश शुरू की और शाम को जीवाजीगंज क्षेत्र के ग्यास का बाड़ा में रहने वाले विनायक सोबलिया (19) और मोहननगर निवासी दीपक बाबूलाल (22) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में अपने साथी चंद्र निवासी कमल कालोनी और हरसिद्धि मंदिर के पास रहने वाले पवन के नाम बताये है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि हिरासत में आये विनायक की बाइक बरामद की गई है। दूसरी गाड़ी पवन की होना सामने आई है। दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने पर मामले ने पकड़ा तूल

रात 3 बजे हुई घटना और श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस को बदमाशों का वीडियो दिखाने के बाद पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों का चाकू पकडऩे वाले जयपाल ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। जयपाल ने वीडियो में कहा कि उज्जैन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और ताबातोड़ तलाश शुरू कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। गौरतलब हो कि महाकाल मंदिर के आसपास रोज श्रद्धालुओं के साथ चोरी, लूट, वाहन के कांच फोडक़र बेग चुराने की वारदातें हो रही है। लेकिन पुलिस आवेदन लेकर ठंडे बस्ते में डाल रही है। यही वजह है कि बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है।

Next Post

दक्षिण में भाजपा पर अपशकुनों की काली छाया

Fri Jul 14 , 2023
– अर्जुन सिंह चंदेल कल हमने दक्षिण विधानसभा को लेकर काँग्रेस पार्टी में चल रही उठापठक का जिक्र किया था। आज बात करेंगे दक्षिण में भाजपा के हालात पर। काँग्रेस की फूट का लाभ उठाकर भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा सीट को अपनी परंपरागत सीट में तब्दील करने में […]
डॉ. यादव