बाइक सवार दोस्तों को डंपर ने कुचला, 1 की मौत

Dewas accident

उज्जैन, अग्निपथ। काम कर घर लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को रास्ते में डंपर ने कुचल दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने ड पर जब्त किया है, चालक की तलाश जारी है।

भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि रात 10 बजे के लगभग उन्हेल रोड पर बाइक-डंपर के बीच दुर्घटना होने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। बाइक सवार 2 युवक लहूलुहान हालत में पड़े थे। जिन्हे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घायल से पूछताछ करने पर उसका नाम राहुल सोलंकी और मृतक का मंगल पिता कन्हैयालाल पंवार (30) ग्राम कागदी कराडिया होना सामने आया। परिजन जानकारी लगने पर जिला अस्पताल पहुंचे थे।

शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि घायल और मृतक उन्हेल रोड पर स्थित टेंट हाऊस पर काम करते थे और रात में वापस अपने घर लौट रहे थे। टीआई प्रवीण पाठक के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक डंपर छोडक़र भाग निकला था। जिसे जब्त किया गया है। नम्बर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।

फिर नीलगंगा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने एक बार फिर नीलगंगा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने नगदी और मोबाइल फोन चोरी किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चोरों द्वारा अब तक लगातार चिमनगंज थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। अब नीलगंगा क्षेत्र में वारदात कर रहे है। 26 जून से लगातार नीलगंगा क्षेत्र में चोरी के मामले सामने आ रहे है। गुरूवार-शुक्रवार रात चोरों ने परवाना नगर में रहने वाली वृद्धा सुशीला पति नेमनदास (72) के मकान में वारदात की।

वृद्ध द पति घर में सो रहे थे, बदमाश दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंचे और एक मोबाइल के साथ कुछ नगदी चोरी कर भाग निकले। सुबह दरवाजा टूटा और मोबाइल नहीं मिले के साथ अलमारी खुली होने पर चोरी का पता चला। नीलगंगा पुलिस सूचना मिलने पर जांच के लिये पहुंची। वृद्धा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। मंगलवार-बुधवार रात चोरों ने दिनदयाल का पलेक्स, अलखधाम कालोनी में तीन से चार स्थानों पर वारदात की थी।

Next Post

मध्यान्ह भोजन बनाने के दौरान गैस टंकी से लगी आग

Fri Jul 14 , 2023
महिदपुर रोड, अग्निपथ। नगर के कन्या शाला मार्ग के एक परिसर स्थित विद्यालय में शुक्रवार की सुबह मध्यान्ह भोजन निर्माण के दौरान उपयोग में आने वाली गैस टंकी से गैस लीकेज के चलते गैस चूल्हे से टंकी ने आग पकड़ ली। जिससे खाना बना रही रसोइया पहले तो घबरा गई […]