टॉवर चौराहा पर नमकीन एंड एवरफ्रेश दुकान में चोरों का धावा

20 हजार नकद-डायफ्रूट के पैकेट चोरी, कैमरों के काटे तार

उज्जैन, अग्निपथ। बदमाश चोरी का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हंै। दिन हो या रात लगातार वारदात होना सामने आ रहा है। बीती रात टॉवर चौराहा पर धावा बोला और नमकीन एंड एवरफ्रेश की दुकान में वारदात को अंजाम दिया। हर बार की तरह पुलिस फिगंर प्रिंट लेकर और आसपास घूम कर चली गई।

माधवनगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक पर सांईनाथ कालोनी में रहने वाले राजेन्द्र जैन की अ बेडकर प्रतिमा के पीछे जैन नमकीन एंड एवरफ्रेश की बड़ी दुकान है। रात 11.30 बजे दुकान बंद कर घर लौटे थे। शनिवार सुबह 7.30 बजे दुकान पहुंचे तो दोनों ताले खुले देखे। दुकान का गल्ला बाहर पड़ा हुआ था। शहर खोलने पर सामान बिखरा दिखाई दिया। ड्रायफ्रूट, अचार के पैकेट गायब थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

इस दौरान सामने आया कि दुकान के पास ही चाबियों का गुच्छा पड़ा है और आरी पड़ी हुई थी। राजेन्द्र जैन के अनुसार गल्ले में करीब 20 हजार रूपये रखे हुये थे। ड्रायफूट और अचार के पैकेट की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर क्षतिग्रस्त किये है।

पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिये फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाये और आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के दुकानें खुलने के बाद फुटेज देखने की बात कहीं। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

शिवशक्तिनगर में भी हुई चोरी

चोरों ने बीती रात शिवशक्तिनगर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार घर में सोया हुआ था। चोरों ने ऊपरी मंजिल का दरवाजा तोडक़र आभूषण और बर्तन चोरी कर लिये। सुबह परिवार के जागने पर चोरी का पता चला। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में कविता साहू की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

कुछ भी नहीं छोड़ रहे बदमाश

शहर में चोरों की गैंग दिन-रात वारदात कर रही है। चोरों द्वारा कुछ भी नहीं छोड़ा जा रहा है। पिछले चार दिनों तक नीलगंगा थाना क्षेत्र के दिनदयाल का पलेक्स, अलखधाम, सांवराखेड़ी, परवाना नगर में चोरी होना सामने आया था। चोरों ने क प्यूटर सिस्टम, कार, लेपटॉप, मोबाइल तक नहीं छोड़ा था। आभूषण, नगदी तो चोरों के निशाने पर है। चोरों की गैंग अब तक लगातार चिमनगंज थाना क्षेत्र में वारदात कर रही थी, जो माधवनगर और नीलगंगा क्षेत्र में आ चुकी है।

Next Post

फ्रीगंज के समानांतर ब्रिज बनने का रास्ता साफ

Sat Jul 15 , 2023
92 करोड़ की लागत से बनेगा 368 मीटर होगी कुल लंबाई-चामुंडा माता चौराहे से लेकर महापौर बंगले तक होगा निर्माण उज्जैन, अग्निपथ। लंबी बाधाओं के बावजूद आखिरकार कैबिनेट मंत्री डॉ यादव के 8 वर्ष से अधिक लंबे प्रयास के बाद दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात समानांतर ब्रिज के […]