महाकाल लोक के बाहर चाकूबाजी करने वालों का निकाला जुलूस

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल लोक के बाहर चाकूबाजी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिर तार किया है। जिनका शनिवार को क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। बदमाशों के दो साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

शुक्रवार को महाकाल लोक के बाहर फूल-प्रसादी की दुकान लगाने की बात पर अरूण माली और संजय भाट के बीच विवाद हो गया था। दोनों का परिवार एक-दूसरे पर टूट पड़ा था। संजय भाट ने गोलू भाट, कुणाल भाट, भीम भाट के साथ मिलकर अरूण और सोहन माली पर चाकू से हमला कर दिया था। महाकाल थाना पुलिस ने चाकूबाजी का प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू की थी।

शनिवार सुबह संजय और गोलू भाट को क्षेत्र से ही पुलिस ने गिर तार कर लिया। जिनसे चाकू बरामद किया गया है। दोपहर में पुलिस दोनों को क्षेत्र में लेकर पहुंची, जहां घटनास्थल की तस्दीक कराने के साथ जयसिंहपुरा क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। घायल और आरोपी दोनों पक्ष जयसिंहपुरा क्षेत्र के रहने वाले है।

एसआई जयंत डामोर ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है। दोनों के दो साथी फरार है, जिनकी तलाश में एक टीम लगी है। जल्द दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Next Post

टॉवर चौराहा पर नमकीन एंड एवरफ्रेश दुकान में चोरों का धावा

Sat Jul 15 , 2023
20 हजार नकद-डायफ्रूट के पैकेट चोरी, कैमरों के काटे तार उज्जैन, अग्निपथ। बदमाश चोरी का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हंै। दिन हो या रात लगातार वारदात होना सामने आ रहा है। बीती रात टॉवर चौराहा पर धावा बोला और नमकीन एंड एवरफ्रेश की दुकान में वारदात को अंजाम […]