गंभीर के गेट खुलने पर उज्जैन में रोजाना होगी पानी की सप्लाई
उज्जैन, अग्निपथ। लगातार बारिश के चलते गंभीर डेम में आवक बढऩे लगी है। शाम तक 1049 एमसीएफटी पानी भर चुका था। यानी गंभीर डेम आधा भर गया है। गंभीर की क्षमता 2250 एमसीएफटी की है। 1800 एमसीएफटी पर गेट खोले जाते हैं। गऊघाट में शिप्रा का जलस्तर 18 फीट और त्रिवेणी पर 17 फीट चल रहा है। दोनों में ही ओवर लो की स्थिति है।
गंभीर डेम के प्रभारी इंजीनियर राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते पानी की आवक बढऩे लगी है। सुबह तेजी से पानी गंभीर में आ रहा था। परन्तु शाम को आवक कमजोर हो गई। इसके बाद भी 1049 एमसीएफटी भर गया है। उल्लेखनीय है कि गंभीर डेम में पानी की कमी के चलते ही शहर में एक दिन छोडक़र पानी की सप्लाई की जा रही है।
जलकार्य प्रभारी प्रकाश शर्मा का कहना है कि गंभीर डेम के गेट खुलने के बाद पानी की सप्लाई रोजाना की जाएगी। अभी पानी का संकट नहीं है। परन्तु रोजाना सप्लाई के लिए जल्दबाजी करना ठीक नहीं है। एक बार गंभीर के गेट खुल जाने पर शहर में रोजाना पेयजल की सप्लाई की जाने लगेगी।
तीन दिन पहले शिप्रा का जल स्तर बढ़ा था: मंगलवार दोपहर के बाद से शहर और आसपास हो रही बारिश से शिप्रा में जल स्तर बढ़ गया था। इससे घाटों समेत आसपास के कई मंदिर डूब गए थे। पुलिस और निगम प्रशासन ने बेरीकेड लगाकर लोगों को नदी से दूर किया था। हादसे से बचाने के लिए नगर सैनिक और मां शिप्रा तैराक दल के सदस्यों को भी तैनात किया गया है।