सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर से निगम द्वारा हटाए गए अवैध कारखाने

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। बडऩगर रोड़ स्थित दांडी आश्रम के पास 10 से 12 की सं या में बड़े गोदाम एवं कारखाने सिंहस्थ क्षेत्र की भूमि पर संचालित किए जा रहे थे उक्त अवैध निर्माणों को पूर्व में भी हटाने के निर्देश देते हुए कुछ दिन की मोहलत दी गई थी।

समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात नगर निगम द्वारा शनिवार को अवैध कारखाने और निर्माण कार्यों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। निगम द्वारा जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही कार्यपालन यंत्री पी.सी. यादव, भवन निरीक्षक संगीता पवार, गैंग प्रभारी मोनू थनवार द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से की गई।

चौड़ीकरण कार्य नोडल अधिकारी नागर ने निरीक्षण कर दिये निर्देश

अपर आयुक्त एवं केडी गेट, ईमली तिराह मार्ग चौड़ीकरण नोडल अधिकारी आदित्य नागर द्वारा शनिवार को चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए यहां की स्थिति देखी एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन नागरिकों के मकान, दुकान एवं अन्य भवन चिन्हित हो गए हैं उन्हें स्वयं के द्वारा हटा लिया जाए इसके लिये नागरिकों से अनुरोध करें।

समय अवधि पश्चात् निगम द्वारा चिन्हित भवनों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही अपर आयुक्त द्वारा इमली तिराहे से लालबाई फूलबाई मंदिर तक सडक़ चौड़ीकरण कार्य करने एवं ठेकेदार को 24 घंटे कार्य करने का प्लान बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जारोलिया, झोनल अधिकारी मनोज राजवानी, सुनील जैन एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। नागर ने बताया कि समय अभाव को देखते हुए चिन्हित भवनों को हटाने की कार्रवाई एक-दो दिन में पूर्ण कर ली जाएगी।

Next Post

पेटलावद रोड पर पत्थर रखकर गाडिय़ों को रोकने का प्रयास

Sat Jul 15 , 2023
बदनावर, अग्निपथ। नगर से 10 किमी दूर पेटलावद रोड पर सातरुंडा व सांवरियाजी मंदिर के शुक्रवार-शनिवार की रात बीच रोड पर पत्थर रखकर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गुजरते वाहनों को रोक कर लूटपाट का प्रयास किया। कई वाहन चालक खतरा भांपकर गाडिय़ों को तेजी से भगा ले गए। जबकि नशे […]