वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में
उज्जैन, अग्निपथ। हरसिद्धि मंदिर के बाहर भिक्षावृति करने वाले 2 महिलाओं के साथ शुक्रवार को फूल प्रसादी बेचने वालों ने जमकर मारपीट की। महिलाओं को गंभीर चोंट लगी है। जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तत्काल मारपीट करने वाले 2 युवको को हिरासत में लिया है। महिलओं को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि हरसिद्धी मंदिर के बाहर भिक्षावृति करने वाले लता पति दीपू और काली के साथ मंदिर के बाहर ही फूल प्रसादी की दुकान लगाने वाले 2 युवकों ने डंडे से बुरी तरह मारपीट की। महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी थे। इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया गया और वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों युवक विरेन्द्र निवासी नृसिंहघाट और जितेन्द्र जयसिंहपुरा को हिरासत में लिया गया। दोनों मंदिर के बाहर फूल प्रसादी की दुकान लगाते हैं। महिलाएं मंदिर के आसपास फुटपाथ पर रहती है। हिरासत में आये युवकों का कहना था कि महिलाएं आए दिन दुकान के सामने लोगों को परेशान करती है।
वहीं दुकान के सामने आने वाले ग्राहको से जबरदस्ती पैसे मांगती है। कई बार दुकान के सामने से हटने के लिये कहा, लेकिन उनके द्वारा दुकानदारों से ही अभद्रता की जाती है। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों युवको के खिलाफ महिलाओं के साथ मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं दोनों के खिलाफ स त कार्रवाई की जायेगी।
मंदिर के आसपास आये दिन विवाद
हरसिद्धी मंदिर, चारधाम मंदिर और महाकाल मंदिर के आसपास आये दिन विवाद की सूचना आ रही है। कुछ दिन पहले महाकाल लोक के बाहर हथियार चले थे। अधिकांश विवाद मंदिरों के आसपास दुकान लगाने वालों द्वारा किये जा रहे है। जिसके चलते देश-विदेश से आने वाले श्रद्धाुलु दहशत में आ जाते है। विवाद करने वाले खुलेआम हथियार निकाल लेते है। पुलिस पूर्व में भी कई बार विवादित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है।