मालवीय का दावा सदभावना पैनल भी पूरे दमखम से मैदान में उतरेगी
उज्जैन, अग्निपथ। अनाज तिलहन संघ के चुनाव इस बार रौचक होंगे। क्योंकि गोविंद खंडेलवाल ने फिर से डायरेक्टर का चुनाव लडऩे और अध्यक्ष बनने के लिए कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि वे डायरेक्टर को चुनाव लड़ेंगे और अध्यक्ष भी बनेंगे। यह फैसला वे कर चुके हैं। वहीं मंडी के वरिष्ठ व्यापारी हजारीलाल मालवीय का कहना है कि उनकी पैनल ने भी कमर कस ली है और पूरी पैनल चुनाव लड़ेगी। इन दावों के साथ ही मंडी में चुनाव रौचक बन गए हैं। क्योंकि खंडेलवाल के मैदान में उतरने की घोषणा से उनके गुट के अन्य सदस्य भी मैदान में उतर सकते हैं। अभी तक मुकेश हरभजनका ने पत्ते नहीं खोले हैं। क्योंकि वे भी अपना गुट बनाकर मंडी चुनाव में मुकाबला करने वाले हैं।
19 को होगी साधारण सभा
22 जुलाई को साधारण सभा का आयोजन किया जाना था। परन्तु इस बार फिर से साधारण सभा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब साधारण सभा 19 अगस्त को होगी। ताकि साधारण सभा के लिए 15 दिन का समय दिया जा सके।
आज मंडी में रहेगा अवकाश
उपज मंडी और आलू, लहसुन, प्याज मंडी में चतुर्थ शनिवार को बैंक का अवकाश रहने की वजह से मंडी में भी छुट्टी रहेगी। मंडी में सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी-बिक्री की जा सकेगी। यह जानकारी मंडी सचिव उमेश शर्मा ने दी।
कर्मचारियों को एगमार्कनेट का प्रशिक्षण दिया
उज्जैन कृषि उपज मंडी में कृषि विपणन निरीक्षण निदेशालय भोपाल, एवं मंडी बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में 19 जुलाई को एगमार्कनेट पोर्टल पर कौशल विकास के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आंचलिक अधिकारी प्रवीण वर्मा, डीएमआई के सहायक कृषि विपणन सलाहकार श्री प्रसाद चक्रवर्ती, श्री विनायक एनआईसी के क्षेत्रीय निदेशक धर्मेंद्र जैन आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी मंडी सचिव उमेश शर्मा ने दी।