25 जुलाई तक देना है स्पष्टीकरण, हड़ताल को माना अनुशासनहीनता
उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेशभर की नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन की नर्सों के हड़ताल पर जाने को स्वास्थ्य विभाग ने कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, सीएमएचओ और सिविल सर्जन को पत्र भेजकर हड़ताली नर्सों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इसी तारत य में उज्जैन के सिविल सर्जन ने भी नर्सों को कारण बताओ नोटिस भेजा है।
सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने भेजे गये नोटिस में कहा- नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की सेवाओं के सुगम संचालन का अभिन्न अंग है तथा अत्यावश्यक सेवाओं की श्रेणी में आती है। नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल के कारण प्रदेशभर के सार्वजनिक चिकित्सालयों में सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा तथा आपके द्वारा हड़ताल में शामिल होना लोकहित के विरूद्ध था ।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल के द्वारा हड़ताल को अवैधानिक घोषित किया गया है। शासकीय सेवकों के हड़ताल, धरना तथा सामूहिक अवकाश के कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अनुसार कदाचरण की श्रेणी व अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
अपर सचिव ने फिर ताकीद कराया
दैनिक अग्निपथ में प्रदेशभर की हड़ताल पर गईं एसोसिएशन की नर्सों पर अनुशासनात्म संबंधी समाचार 19 जुलाई को प्रकाशित किया था। 17 जुलाई को अपर सचिव नर्सिंग ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई करने को कहा गया था। इसके बाद फिर से 20 जुलाई को एक पत्र सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कार्रवाई करने के लिये पे्रेषित किया गया।
25 जुलाई तक पेश करें स्पष्टीकरण
सिविल सर्जन ने भेजे गये कारण बताओ नोटिस में हड़ताल पर गईं नर्सों से 25 जुलाई तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह स्पष्टीकरण मेट्रन या संस्था प्रभारी के माध्यम से सिविल सर्जन कार्यालय को देंगी। यदि उनका स्पष्टीकरण समय सीमा में प्राप्त नहीं होता है तो एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी।
हड़ताल तुड़वाने के बाद कार्रवाई
इसको वादाखिलाफी की कार्रवाई ही कहा जायेगा कि जहां एक ओर 17 जुलाई को माननीय जबलपुर हाईकोर्ट में जवाब देने से पूर्व चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुऱाम चौधरी ने एसोसिएशन की सभी 10 मांगें मानते हुए जवाब पेश करने से एक दिन पूर्व 16 जुलाई को हड़ताल समाप्त करवा दी। लेकिन इसके बाद अब उनके ही विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।