जिला प्रशासन ने माना मंदिर की भूमि पर हुआ अतिक्रमण

जेसीबी-डंपर की सहायता से हटाई अवैध दुकानें, पुलिस बल मौजूद

शाजापुर, अग्निपथ। नगर के नई सडक़ स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करके तीन दुकानें बनाई गई थी। इस तथ्य को जांच के बाद आखिर जिला प्रशासन ने मान लिया। इस मामले में तहसील न्यायालय द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को बेदखली के आदेश जारी किए गए। इस आदेश को अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों पर गुरुवार को चस्पा कर शुक्रवार को अतिक्रमण हटा दिया गया।

हालांकि आदेश जारी होने के बाद भी कई जगह से अतिक्रमणकर्ताओं के समर्थन में जिला प्रशासन पर दबाव बनाया गया। ताकि कार्रवाई को रोका जा सके, लेकिन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए दल का गठन करके मामले में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था और बिजली कंपनी से कनेक्शन हटाने के लिए पत्र जारी कर दिए थे। इसके बाद शुक्रवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

पहले भी हुई थी कार्रवाई गुफा दिखी तो रोक दी

वैसे भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास अतिक्रमण करके बनाई गई एक दुकान को तोड़े जाने के दौरान यहां पर प्राचीन गुफा दिखाई दी थी। इसके चलते यहां पर खुदाई की कार्रवाई को रोकते हुए पुरातत्व विभाग से जांच करवाने की बात कही गई थी। इसी दौरान पता लगा कि मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करके तीन दुकानें बनाई गई हैं। इसके पश्चात जिला प्रशासन ने मामले में तहसीलदार को जांच करवाने के लिए निर्देश जारी किए।

जांच के बाद तहसील न्यायालय से नोटिस जारी किए गए। नोटिस के जवाब प्रस्तुत होने के बाद से लगातार आ रहे अडंगों के बाद 18 जुलाई को तहसील न्यायालय द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं के बेदखली के आदेश जारी कर दिए गए। साथ ही सभी को 20 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया गया। इस आदेश की प्रति को कस्बा पटवारी के माध्यम से अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों पर चस्पा करवा दिया गया।

तहसील कार्यालय से किया गया दल का गठन

भूतेश्वर महादेव मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई तीनों दुकानों को हटाने के लिए सात सदस्यों के एक दल का भी गठन किया गया। तहसील कार्यालय से जारी आदेश में माफी श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर की भूमि पर 10 बाय 20 वर्गफीट की अवैध रूप से निर्मित तीन दुकानों को मौके से हटाकर अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया।

इसके लिए बनाए गए दल में दल प्रमुख पंकज पवैया नायब तहसीलदार शाजापुर को बनाया गया। साथ ही दल सदस्य के रूप में कुमेरसिंह भिलाला राजस्व निरीक्षक वृत्त-1 शाजापुर, ललित कुंभकार पटवारी कस्बा शाजापुर, महेश मंडलोई पटवारी ग्राम बरवाल, कपिल शिंदे पटवारी कस्बा मगरिया, हरिदर्शनसिंह तोमर पटवारी ग्राम मूलीखेड़ा और गौरव शर्मा पटवारी ग्राम पतौली को शामिल किया गया था। वहीं थाना प्रभारी थाना कोतवाली और बिजली कंपनी को भी पत्र जारी किया गया था।

इसमें थाना प्रभारी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए एवं बिजली कंपनी से संबंधित स्थल की बिजली काटने के लिए कहा गया था। वहीं रात के समय उक्त तीनों दुकानों से अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा सामान खाली कर लिया गया।

Next Post

दुष्कर्म के मामले में फंसे पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के खिलाफ चालान पेश

Fri Jul 21 , 2023
धार, अग्निपथ। दुष्कर्म के मामले में फंसे पूर्व मंत्री और गंधवानी के विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ गुरुवार को इंदौर के विशेष न्यायालय में चालान पेश हो गया। कोर्ट अब इस मामले में 8 अगस्त को सुनवाई करेगा। गुरुवार को सिंघार करीब आधा घंटा जिला न्यायालय में उपस्थित रहे। इस […]