उज्जैन, अग्निपथ। द्वितीय मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कलारिपयट्ट प्रतियोगिता 2023 टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल इंदौर में प्रतियोगिता में 20 जिले के 400 खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की है ।
उज्जैन से मध्यप्रदेश के महासचिव गजेंद्रसिंह राठौर तथा कोच विशालसिंह सोलंकी के नेतृत्व में उज्जैन से प्रतियोगिता में 44 खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें सर्वश्री आध्या नामा, यथार्थ सिंह परिहार, भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया, संदीप परेगी ईश्वर सिंह गुर्जर निशा चौहान, भावना परमार माही यादव ने गोल्ड मैडल जीते एवं दिविज़ा बूँदीवाल, हर्षवर्धन चौहान, राकेश चौहान, राजवीर वर्मा को सिल्वर मेडल मिले।
श्रुति शर्मा, प्रियांशी नरवरिया, उज्ज्वल चावण्ड , तन्मय राइकवार, आर्यमन सोनी, संदीप परमार कर्तव्य पाठीदार ब्रोंज मेडल जीते। विजेता खिलाडिय़ों जिन्होने गोल्ड ओर सिल्वर मेडल जीते वो नैशनल प्रतियोगिता में केरल जाएँगे। विजेता खिलाडिय़ो का उज्जैन में ठाकुर हरदयाल सिंह एडवोकेट एवं आरके वर्मा आदि ने अभिनंदन किया। जानकारी ठा. हरदयाल सिंह एडवोकेट एवं आर.के.वर्मा ने दी ।