बडऩगर,अग्निपथ। आधुनिक संचार सुविधाओ के चलते रूपये का लेन-देन भी ऑनलाइन होने लगा है। किन्तु चोरो और लूटेरो द्वारा आनलाइन सुविधा से लोगो को झांसे में लेकर चपत लगाने का दौर जारी है। इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है। एक बार फिर शहर का एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। जिसमें ठगोरे ने बातो में उलझाकर झांसे में लिया व फोन-पे अकाउंट्स से हजारों रूपये उड़ा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन पिता लक्ष्मीनारायण पोरवाल निवासी व्यास कालोनी के पास अपने मोबाइल पर किसी अनजान का काल आया और बोला की मेरा फोन-पे अकाउंट बंद है मैं दुकान के बाहर खड़ा हूं। मुझे 25 हजार रू की जरूरत है। ऐसी अन्य बाते कर पवन को विश्वास में लिया। पवन को सामने वाले की आवाज अपने परिचित जैसी लगी और झांसे में आ गया। जिसके चलते उसके खाते से एक बार मे 10 हजार व दूसरी बार मे 4 हजार कुल 14 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया। फरियादी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
आदिनाथ कॉलोनी में फिर चोरो का वाहनों पे धावा
बडऩगर, अग्निपथ। आदिनाथ कालोनी से एक बार फिर दो पहिया वाहन चोरी की घटना सामने आई है। चोरो ने चार वाहनों को निशाना बनाया था किन्तु वाहनों में पेट्रोल की कमी के कारण चोर एक वाहन चुरा कर ले जा पाए।
रविवार सोमवार की दरमियानी रात में चोरो ने कॉलोनी में से दो हीरो सीडी डीलक्स, एक हीरो पैशन व एक हीरो सिलेंडर इस प्रकार कुल चार दो पहिया वाहनों पर धावा बोला। यह चारों वाहन संबंधितों के घर के बाहर रखे थे। जब सुबह घर के बाहर देखा तो इन लोगो को मालूम पड़ा की घर के बाहर रखी बाईक गायब है। जब आस पास तलाश की तो तीन वाहन मिल गये। एक वाहन सीडी डिलक्स का पता नही चला है। गाड़ी मालिक ने प्राथमिकी के लिए पुलिस को सुचना दी है।
फिर वाहन चोरी घटना होने के बाद कालोनीवासियो में दहशत है। ज्ञातव्य है कि ढ़ाई माह पूर्व भी इसी कालोनी से चार वाहन चोरी हुए थे। जिनमें से तीन वाहनो को अभी तक जब्त नही कर पाई व न ही चोरों को पकड़ पाई है। जबकि पुलिस को चोरो के नाम-पते की जानकारी है। अब एक बार फिर चोरो ने पुलिस को चुनौती दी है।