रेलवे कालोनी में सूने मकान पर चोरों का धावा

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात चोरों ने सूना मकान पाकर धावा बोला और ताले तोडऩे के बाद आभूषण और नगदी चोरी कर ली। परिवार के लौटने पर वारदात का पता चला। पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है।

नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि रेलवे कालोनी में संदीप पिता कनीराम चौहान का विभाग मकान है। 22 जुलाई को संदीप परिवार के साथ अपने पैतृक गांव इंदौर के समीप गया था। एक दिन बाद देर रात वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार रूपये नगद चुराकर ले गये थे।

वारदात की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने मामले में संदीप चौहान की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

विदित हो कि कुछ दिन पहले लोटि स्कूल के सामने रेलवे कर्मचारी के मकान में दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण और 35 हजार से अधिक नगद चुराने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका सुराग अब पुलिस को नहीं मिल पाया है। पिछले एक माह से नीलगंगा थाना क्षेत्र में चोरों की गैंग की सक्रिय दिखाई दे रही है।

चोरी की शंका में तिरूपति प्लेटिनम से तीन युवकों को पकड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। चोरी की शंका में सोमवार तडक़े तीन युवको को क्षेत्रवासियों ने पकड़ लिया। तीनों भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हे नीलगंगा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। रविवार को ऋषिनगर से एक बदमाश को पकड़ा गया था, दूसरा भाग निकला था।

इंदौररोड शांति पैलेस होटल के पीछे बनी तिरूपति प्लेटिनम कालोनी में तडक़े पांच बजे चार युवक पहुंचे थे। चारो एक मकान के सामने रूके थे। उसी दौरान बजरंग दल क प्रखंड संयोजक सन्नी की नजर युवको पर पड़ गई। युवको के चोर होने का संदेह होने पर संयोजक ने आसपास के रहवासियों की मदद से युवको की घेराबंदी की। एक भाग निकला था, तीन को पकडक़र नीलगंगा थाने लाया गया और सुपुर्द किया गया।

युवको के पास से एक दो पहिया वाहन भी जब्त हुआ है। बताया जा रहा था कि एक युवक इमरान, दूसरा फैजान और तीसरा साजिद है। तीनों कोटमोहल्ला और वजीरपार्क कालोनी के रहने वाले है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर रही है।

ऋषिनगर में पहुंचे थे 2 बदमाश

रविवार शाम को ऋषिनगर में चोरी की नियत से दो बदमाश पहुंचे थे। एक बदमाश ने सूना पाकर अंदर जाने का प्रयास किया, उसी दौरान आसपास के लोग जमा हो गये। एक बदमाश भाग निकला। दूसरे को लोगों ने पकडक़र जमकर पीटा और माधवनगर पुलिस को बुलाकर सुपुर्द किया। हिरासत में आया बदमाश नशे का आदी था, जिसे थाने लाया गया। नशा काफी अधिक होने पर उसे थाना परिसर में बैठाया गया, जहां से वह भाग निकला। मामले की शिकायत किसी ने दर्ज नहीं कराई थी।

Next Post

स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से संवाद कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

Mon Jul 24 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिले के मरीजों से संवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में भर्ती प्रसूता महिला श्रीमती सावित्रीबाई पति श्री चन्द्रमोहन से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की। […]