महाकाल सवारी में भक्तों से दुव्र्यवहार, सोशल मीडिया पर लगी महाकाल से गुहार
उज्जैन, अग्निपथ। इस सोमवार को निकली भगवान महाकाल की तीसरी सवारी में सुरक्षा के नाम पर दर्शनार्थियों से हुए दुव्र्यवहार की निंदा सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग क्लीपिंग डालकर भगवान महाकाल से ही गुहार लगा रहे हैं कि हे भगवान कहांं हो?
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह भगवान महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों से अभद्रता की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुए हैं। जिस वक्त भक्तों से बदतमीजी की जा रही थी, उस वक्त लोगों ने सुरक्षा जवान और पालकी के साथ चल रहे पंडे-पुजारियों की हरकतों की क्लीपिंग तैयार कर ली और सोशल मीडिया पर जारी कर दी।
इन क्लीपिंग को देखने वालों ने भी नाराजगी जाहिर की है। लोगों का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों का काम पालकी और बाबा महाकाल की प्रतिमा की सुरक्षा करना है। लेकिन श्रद्धालुओं से इस तरह का व्यवहार और मारपीट करना उचित नहीं है। चार घंटे धक्के खाता व्यक्ति भीड़ में खड़ा है। जब भगवान महाकाल की पालकी को सामने देखता है तो भाववेश में अपना आपा खो देता है और मौका पाकर पालकी को छूकर दर्शन करने की इच्छा रखता है। आप उसे रोक सकते हैं लेकिन किसी भी श्रद्धालु पर हाथ उठाने का हक आपको नहीं है।
सीएम की सुरक्षा के कारण ज्यादा सख्ती, बाउंसर भी बुला लिये
इस सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह व दोनों पुत्रों के साथ सवारी में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि सीएम की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन इस बार कुछ ज्यादा ही सख्त नजर आया। पालकी के आसपास रस्सा पार्टी में शहर के एक निजी जिम के बाउंंसर भी बुला लिये गये थे। कई जगह तो बाउंसर और पंडे-पुजारियों ने हालात बिगाड़े।