शाजापुर, अग्निपथ। ऑनलाईन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें ठग नित नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। सोमवार को भी एक अंडा व्यवसायी ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया, जिसे बदमाशों ने केंद्रीय स्कूल का सर होने का हवाला देते हुए उससे अंडे मंगवाए और उसके खाते से 18 हजार रू. गायब हो गए। घटना के बाद व्यवसायी ने कोतवाली पुलिस, साईबर सेल और बैंक को अपने साथ हुई ठगी की शिकयत कर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नई सडक़ पर अंडे का ठेला लगाने वाले अफसार एहमद को सोमवार फोन आया और सामने वाले ने खुद को केंद्रीय विद्यालय का शिक्षक होना बताया और कहा कि उसे 120 कैरेट अंडे चाहिए। इस पर अफसार ने उसे रेट बताए और सौदा तय कर लिया।
कुछ देर बाद उसका दोबारा फोन आया और उसने वाहन जेल रोड पर खड़ा करने को कहा। इसके बाद कहने लगा कि वह फोन पे पर पेमेंट करेगा। इस पर अफसार ने अपने लडक़े का नंबर दिया, लेकिन वह भी फोन पे चलाना नहीं जानता था। इस पर सामने वाले ने उसे अपने खाते से एक रूपया डाला और कहा कि मैे जैसे-जैसे बोलता हूं आप करते जाओ पैमेंट आ जाएगा। इस पर उन्होंने ऐसा ही किया। लेकिन पता चला कि उसी के खाते से 18 हजार की राशि गायब हो गई है।
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
जब अफसार एहमद को पता चला कि उसके खाते में पैसे आने के बजाए गायब हो गए हैं तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस, साईबर सेल व संबंधित बैंक को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है।