भाजपा पार्षद और पड़ोसियों के बीच चले हथियार, 6 घायल

उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात भाजपा पार्षद का पडोसियों से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में हथियार-पत्थर चले। पार्षद सहित दोनों पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं। माधवनगर पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

मक्सीरोड कंचपुरा वार्ड क्रमांक 39 के भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य जितेन्द्र कुवाल का रात 12 बजे पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल रायकवार के परिवार से विवाद हो गया। दोनों के परिवार आमने-सामने हो गये और लाठी-हथियार के साथ पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों परिवार के बीच विवाद देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पत्थरबाजी होने पर कोई बीच-बचाव में नहीं आ पाया।

इस दौरान पार्षद कुवाल सिर में चोंट लगने पर गंभीर घायल हो गये। पुत्र टीटू और एक रिश्तेदार को भी चोंट लगी है। दूसरे पक्ष से मोतीलाल और उसके दो पुत्र दीपक-ललित गंभीर घायल हुए है। दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल पार्षद जितेन्द्र कुवाल को निजी अस्पताल उपचार के लिये ले जाया गया। वहीं रायकवार परिवार के तीन सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

टीआई मनीष लोधा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते से निकलने की बात पर विवाद हुआ है। कुवाल परिवार के पुत्र टीटू को रायकवार परिवार ने बार-बार आने जाने से टोका था। मामले में घायल पार्षद जितेन्द्र की शिकायत पर मोतीलाल, उसके पुत्र लक्की, दीपक और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं दीपक की ओर से जितेन्द्र कुवाल, सतीश कुवाल, पराग कुवाल के खिलाफ क्रास केस दर्ज कर जांच में लिया गया है। दोनों पक्षों के घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

Next Post

कार का कांच फोड़ बदमाशों ने चुराया आभूषणों का बेग

Tue Jul 25 , 2023
अपना स्वीट्स के बाहर वारदात, जांच में लगी पुलिस उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर बीती शाम बदमाशों ने कार का कांच फोडक़र बदमाशों ने आभूषणों से भरा बेग चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये है। माधवनगर थाना […]
chori bag