अपना स्वीट्स के बाहर वारदात, जांच में लगी पुलिस
उज्जैन, अग्निपथ। देवासरोड पर बीती शाम बदमाशों ने कार का कांच फोडक़र बदमाशों ने आभूषणों से भरा बेग चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये है।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि अंजुश्री होटल के पीछे प्रीतिनगर में रहने वाला निलेश पिता वीरमसिंह चौहान परिवार के साथ रिश्तेदारी में कार्यक्रम होने पर 2 दिन पहले परिवार के साथ राजगढ़ गया था।
सोमवार देर शाम वापस लौटने पर परिवार अपना स्वीट्स पर रात 9 बजे खाना खाने के लिये रुक गया। उन्होने अपनी कार पार्किंग में खड़ी की। रात 11.30 बजे वापस लौटने पर कार का कांच फूट मिला, जिसमें रखा आभूषणों और कपड़ो का बेग गायब था। मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई।
एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि पुलिस ने पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, लेकिन जिस स्थान पर कार खड़ी की गई थी, उस स्थान को कैमरा कवर नहीं कर रहा था। अब तिराहे पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। बताया जा रहा है कि चोरी हुए आभूषणों की कीमत डेढ़ से दो लाख रूपये के लगभग है। बेग में फास्टेक कम्पनी की 2 घडिय़ा और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी रखे हुए थे।