अविश्वास को संभालने बडऩगर पहुंचे आला अधिकारी

दोनों समुदाय के साथ बैठक कर सुनी बातें और दी समझाईश

बडऩगर, अग्निपथ। पंढरीनाथ कुंड स्थल पर मोहर्रम के पर्व को देखते हुए मुस्लिम समाज के चौकी धोने की परंपरा के वक्त नारेबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में बनी अविश्वास की स्थिति को संभालने मंगलवार को प्रशासन के आला अधिकारी यहां पहुंचे। दोनों पक्षों के लोगों से चर्चा कर समझाइश के साथ सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट या भाषण न देने की हिदायत भी दी।

मामले को लेकर उज्जैन से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा व एएसपी आकाश भूरिया बडऩगर पहुंचे थे। इनके साथ स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। यहां तहसील कार्यालय के सभागार में हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठक कर घटना की जानकारी ली।

इस दौरान कलेक्टर ने समझाइश देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का वजूद सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने से बढ़ता है। भडक़ाऊ पोस्ट या भडक़ाऊ भाषण से किसी का वजूद नहीं बढ़ता है। सामाजिक सद्भाव बिगाडऩे वाले पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बडऩगर को सबसे शांत तहसील बताते हुए कहा कि आप लोग पर्व त्योहार हर्षोल्लास से मनाए। अपनी परम्परा को कायम रख शांति व सौहार्द बनाए रखे। धार्मिक उन्माद भडक़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

किसी का फोन नहीं आना चाहिए – एएसपी

बैठक में मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहाद) आकाश भूरिया ने कहा गत दिनो हुए घटना क्रम को लेकर सोशल मिडिया पर पोस्ट डालने वाले मुगालते में न रहे। पुलिस के पास सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की पूरी जानकारी है। उन सभी पर कार्रवाई की जावेगी।

इस सिलसिले में किसी का भी फोन हमारे पास नहीं आना चाहिए। बैठक में अनुविभागीय अधिकार राजस्व आकाश सिंह, एसडीओ पुलिस रविन्द्र बोयट, तहसीलदार माला राय, थाना प्रभारी अमित समलंकृत आदि अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

इन्होंने रखी अपनी बात

बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने अपने विचार रखे। हिन्दू पंचान के विराग मिश्रा ने अधिकारियों के समक्ष कहा कि त्र्यंबकेश्वर महादेव के समक्ष स्थित पंढरीनाथ कुण्ड तथा चामला नदी स्थित शिवघाट हिन्दू पंचान की निजी संपत्ति है। जहां अन्य संप्रदाय व धर्मावलंबियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यह निषेधात्मक कार्रवाई प्रशासन करे अन्यथा समाज करेगा। व

हीं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के श्रवण शर्मा ने कहा कि हमारे धर्म के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट या कार्य किया जाता है तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। बैठक में हरिकिशन मेलवाणी, त्र्यंबकेश्वर मित्र मण्डल न्यास अध्यक्ष राकेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि रामलाल माली, काजी नासीरउद्दीन, पार्षद अजहरुद्दीन, फकीर मोहम्मद, कुशल गेहलोत, डॉ. वासुदेव काबरा, सत्यनारायण शर्मा, अचल टोंग्या सहित दोनों पक्षों के अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे व नगर हित में शांति सौहार्द बनाए रख पर्व त्योहार मनाने की वकालत की।

यह था मामला

ज्ञातव्य है कि पंडरीनाथ कुंड पर गत दिनों मुस्लिम वर्ग के लोगो द्वारा चौकी धोने के दौरान नारेबाजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। विडिओ सामने आने के बाद हिन्दू समाज से आक्रोश के स्वर उभरे थे। जिन्होने ज्ञापन देकर संबधितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद नगर की शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मिडिया पर क्रिया प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी। वहीं 29 जुलाई को ताजिए का विसर्जन होना है उसी के दृष्टिगत नगर में शांति व्यवस्था बनी रही इसलिए प्रशासन द्वारा बैठक आयोजित की जिसमें जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक ने दोनो पक्षो को समझाइश दी है।

हमारी प्राथमकिता कानून व्यवस्था बनाए रखना- कलेक्टर

बैठक के बाद पंढरीनाथ कुंड पर मीडिया से चर्चा में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि गत दिनों नगर में जो घटनाक्रम हुआ, उसको लेकर लगा की लोगों में अविश्वास का माहौल है। इस कारण बडऩगर आना पड़ा। हमारी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बनाए रखने की है। दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठकर चर्चा की है। चर्चा के दौरान दोनों पक्षों को समझाइश भी दी है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं।

Next Post

अन्य जिलों से आकर खेल रहे थेे जुआं, पांच टेबल से 26 आरोपी गिरफ्तार

Tue Jul 25 , 2023
एक लाख 69 हजार रूपए नकदी जब्त धार, अग्निपथ। जिले के मानपुर-लेबड़ फोरलेन के पास एक होटल में जुएं की टेबल चलने की सूचना पर सादलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबीश देकर पांच स्थान से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी अलग-अलग जिलों से रात के अंधेरे […]