अन्य जिलों से आकर खेल रहे थेे जुआं, पांच टेबल से 26 आरोपी गिरफ्तार

एक लाख 69 हजार रूपए नकदी जब्त

धार, अग्निपथ। जिले के मानपुर-लेबड़ फोरलेन के पास एक होटल में जुएं की टेबल चलने की सूचना पर सादलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबीश देकर पांच स्थान से 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी अलग-अलग जिलों से रात के अंधेरे में यहां जुआ खेलने आए थे। पुलिस ने आरोपियो के पास से एक लाख 69 हजार रूपए नकदी के अलावा 30 मोबाइल भी जब्त किए है।

सट्टे की शिकायत को लेकर मुखबीर सूचना पर धार एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सूचना की गंभीरता को देखते हुये अवैध जुआ – सट्टा खेलने वाले बदमाशों की योजनाबद्ध तरीके से धरपकड़ के लिए एएसपी देवेन्द्र पाटीदार को निर्देशित किया गया। वही सायबर शाखा प्रभारी दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी सादलपुर भागचंद तंवर के नेतृत्व में दबिश के लिए अलग-अलग टीमे गठित की गई।

पुलिस दल द्वारा सादलपुर थाना क्षेत्रांतर्गत लेबड़ मानपुर फोरलेन पर कलसाड़ा ब्रीज के पास होटल नंदन के पीछे अवैध जुए के कारोबार की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग दिशाओं में शासकीय वाहन व निजी वाहनों से रवाना होकर क्षेत्र की घेराबंदी की गयी, टीम द्वारा उक्त घटना स्थल पर अलग अलग 5 स्थानों पर समूह में जुआं खेलना पाया गया। टीम द्वारा वहां से 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 69 हजार रुपये नगद जप्त किये गये ।

ये आरोपी गिरफ्तार

सूरज तनवे पिता उदयराम तनवे उज्जैन, विजय परमार पिता मांगीलाल परमार जेतपुरा धार, साजिद खान पिता सहजाद खान जेतपुरा धार, यश मांगरोल पिता दुर्गाशंकर उज्जैन, पप्पु जाटव पिता फुलचंद उज्जैन, महेश राव पिता गंगाधर बाणगंगा इन्दौर, बंटी सोयत पिता लक्ष्मीनारायण लाला का बगीचा इंदौर, आबिद पिता अब्दुल गफ्पार खान सदर बाजार इन्दौर, साबिर अली पिता मुमताज अली स्मृति टॉकिज के सामने इन्दौर, अक्षय शर्मा पिता रामनाथ शर्मा निवासी सागौर कुटी पीथमपुर, सादाब पिता मुबारक अली दानीगेट उज्जैन, अब्दुल जावेद पिता अब्दुल खलीद जूनी कसेरा बाखल इन्दौर, जितेन्द्र पिता बलवंत परिहार शांति नगर उज्जैन, मकबुल पिता अब्दुल रसीद चंदन नगर इन्दौर, शादीक अली पिता लियाकत अली इन्दौर, कलमजीत सिंह पिता बलवीर सिंह न्यू दुर्गा नगर इन्दौर, शेख करीम पिता शेख इब्राहीम आजाद नगर, मदीन गेट इंदौर, यूसुफ पिता युनुस कड़ाव घाट इंदौर, अनवर कुरैशी पिता बाबू हुसैन न्यू कमल नगर इंदौर, अर्पित चौहान पिता अनिल चौहान निवासी राजमोहल्ला इन्दौर, सन्दीप धोलपुर निवासी राजमोहल्ला इंदौर, सुनील पिता शिवराज चौधरी निवासी सुखलिया इन्दौर, लियाकत पिता अब्दुल वहाब निवासी इंदौर, विजय पिता अरुण कुमार राजनगर इन्दौर मोहम्मद अरफाक पिता मोहम्मद आजम निवासी करोंदीया इन्दौर, आसिफ पिता नुरमोहम्मद न्यू कमल रोड इंदौर।

Next Post

पार्श्वनाथ सिटी के रहवासी घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए बैठे अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर

Wed Jul 26 , 2023
विद्युत मंडल के अधिकारियों के अडिय़ल रूख के कारण नहीं दिए जा रहे कनेक्शन उज्जैन, अग्निपथ। पार्श्वनाथ सिटी के रहवासी घरेलू विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर 26 जुलाई से कॉलोनी के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के […]