आजादी की 75वीं वर्षगांठ में रौपे 75 पौधे

उज्जैन, अग्निपथ। शा. कालिदास कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत 75 पौधे महाविद्यालय परिसर व अन्य जगह पर रौपे गये। हरियाली महोत्सव के अंतर्गत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. एचएल अनिजवाल उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने मुख्य अतिथि डॉ. अनिजवाल को पौधा भेंटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात महाविद्यालय में समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने पौधारोपण किया।

महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता मंगलम व मोनिका परमार ने बताया कि महाविद्यालय को यह पौधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से विधिक सेवा सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई द्वारा दिये गये। जिसमें आम, जाम, गुडहल, कबीट, डहलिया, सूरजनफली, नीम, आंवला के पौधे प्रमुख रूप से लगाए गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा, आईक्यूएसी सेल प्रभारी डॉ. हरिश व्यास, डॉ. अंजना बुंदेला, डॉ. दिनेश सिंघल, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. महेन्द्र जैन, डॉ. अरूणा दुबे, प्रो. इंदु बंसल, डॉ. सुधा श्रीवास्तव, डॉ. लीना शाह, प्रो. सरिता यादव, डॉ. किरण राठौड़, प्रो. प्रीति गुप्ता सहित महा. की रासेयो की छात्राएं टीना, करीना, हेमा, तृप्ति सिसौदिया सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Next Post

जलप्रदाय व्यवस्था की परेशानी दूर होना चाहिए

Wed Jul 26 , 2023
महापौर ने कहा, अवैध कनेक्शन वैध करने की मुहिम एक अगस्त से आरंभ की जाए उज्जैन, अग्निपथ। महापौर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विशेष बैठक में सूक्ष्मता के साथ जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कठिनाईयां हों बताएं किन्तु अब नियमित […]