जलप्रदाय व्यवस्था की परेशानी दूर होना चाहिए

महापौर ने कहा, अवैध कनेक्शन वैध करने की मुहिम एक अगस्त से आरंभ की जाए

उज्जैन, अग्निपथ। महापौर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की विशेष बैठक में सूक्ष्मता के साथ जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कठिनाईयां हों बताएं किन्तु अब नियमित जल प्रदाय में कोई रूकावट नहीं आना चाहिए। अवैध कनेक्शन वैध करने की मुहिम एक अगस्त से आरंभ की जाए।

महापौर मुकेश टटवाल ने गंभीर डेम की वर्तमान स्थिति, जल प्रदाय योग्य पानी की वास्तविक स्थिति तथा सोमवार से नियमित जल प्रदाय किये जाने की कार्य योजना पर अधिकारियों से चर्चा की विभागीय कठिनाईयों को जाना तथा समाधान के क्रम में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

अवैध नल कनेक्शन वैध किये जने सम्बंधी एमआईसी निर्णय के परिपालन पर चर्चा करते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि वार्डवार विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध नल कनेक्श तलाश किये जाएं और स्थल पर निर्धारित शुल्क वसूल कर कनेक्शन वैध किये जाएं, किन्तु जो एक मुश्त शुल्क ना दे सकें उनकी डायारी तैयार की जाए, उस पर अवैध कनेक्शन की सील लगाई जा कर उपभोक्ता को दी जाए और उन्हें किश्तों में राशि जमा करने हेतु अवसर दिया जाए। जब अवैध कनेक्शनधारी सम्पूर्ण राशि जमा करा दें तब उनका कनेक्शन वैध कर दिया जाए।

हीरा मिल की चाल, मायापुरी क्षैत्र में सुव्यवस्थित जल प्रदाय हेतु 07 स्थानों पर पाईंट स्थापित किये जाकर 31 जुलाई तक वहां के रहवासियों को जल प्रदाय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जल विभाग प्रभारी प्रकाश शर्मा ने एक पत्र प्रस्तुत कर पीएचई सम्बंधी विभिन्न कार्यो में आ रही कठिनाईयों को दूर करने का अनुरोध किया, जिस पर महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि पीएचई से सम्बंधित मरम्मतीय कार्य तथा संधारण कार्यो की स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रिया में आ रही कठिनाईयों को तत्काल दूर किया जाए।

आपने बैठक के दौरान ही दूरभाष पर अपर आयुक्त आदित्य नागर को समाधान के निर्देश दिये। आपने यह भी कहा कि पीएचई अधीक्षण यंत्री को वित्तीय स्वीकृति के अधिकार दिये जाएं ताकि कार्य आसान हो सके।

पीएचई में यंत्रियों की कमी को भी दूर किया जाना चाहिए। इस हेतु जो नए यंत्री निगम को मिले है उनमें से कुछ यंत्रियों को पीएचई कार्यो में संलग्न किया जाए। महापौर मुकेश टटवाल ने पीएचई के सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि रविवार से पूर्व जल प्रदाय संबंधी समस्त कठिनाईयां दूर कर के यह सुनिश्चित करें कि सोमवार से हर हालत में आम नागरिकों को नियमित रूप से रोजाना शुद्ध जल प्रदाय किया जाए।

फ्रीगंज क्षैत्र में प्रात: 5.30 से 6.30 और शहरी क्षैत्र में 7.30 से 8.30 तक जल प्रदाय किया जाए। बैठक में जल विभाग प्रभारी प्रकाश शर्मा, अपर आयुक्त आर.एस. मण्डलोई सहित विभिन्न अधिकारी सम्मिलित हुए।

Next Post

खदान में डूबने से बालक की मौत

Wed Jul 26 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर खेल रहा बालक जब शाम को नहीं लौटा तो परिजन तलाश में निकले। घर के पीछे बनी खदान के पास उसकी चप्पल दिखाई दी। शंका होने पर खदान में तलाश शुरू की गई तो उसकी लाश बाहर आई। घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि पानबिहार […]
डूबा