फुटेज से हुई चाकू मारने वालों की पहचान
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचे युवक का पीछे खड़े तीन युवको से गाड़ी आगे बढ़ाने की बात पर विवाद हो गया। युवको ने चाकू से हमला किया और भाग निकले। चाकूबाजी के बाद सामने आये फुटेज से बदमाशों की पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 2 की तलाश जारी है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि पंवासा में रहने वाला लोकेश पिता अनिल बाथम (25) रात को इंदौररोड से ट्रेजर बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर बने पेट्रोल प प पर पहुंचा था। उसके पीछे बाइक से तीन युवक 30 रूपये का पेट्रोल भरवाने के लिये पहुंचे और लोकेश से कहा कि अपनी गाड़ी को आगे करे। लोकेश ने भी पेट्रोल भरवाने की बात कहीं तो युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी।
इसी बात पर विवाद खड़ा हो गया। तीनों युवकों ने लोकेश पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों युवक ने लोकेश को जमीन पर गिरा दिया और सीने-पेट में चाकू घोंप भाग निकले। चाकूबाजी देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही डायल हंड्रेंड मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाया गया।
परिजन जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंच गये थे। जहां डॉक्टरों ने चाकू के गहरे घाव लगने और हालत नाजुक होने पर इंदौर रैफर कर दिया। एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि घायल हमला करने वालों को पहचानता नहीं है। जिनकी पता लगाने के लिये पेट्रोल पम्प पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। फुटेज में चाकूबाजी करते दिखाई दे रहे युवको की बाइक का न बर ट्रेस किया गया। जिसके आधार पर तीनों के जयसिंहपुरा निवासी होने की जानकारी सामने आई।
तीनों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शानू नाम युवक को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ कर उसके साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में तीनों के खिलाफ जानलेवा हमले करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।