उज्जैन, अग्निपथ। घर के बाहर खेल रहा बालक जब शाम को नहीं लौटा तो परिजन तलाश में निकले। घर के पीछे बनी खदान के पास उसकी चप्पल दिखाई दी। शंका होने पर खदान में तलाश शुरू की गई तो उसकी लाश बाहर आई।
घट्टिया थाना पुलिस ने बताया कि पानबिहार में रहने वाला अर्जुन भाटी ड्रायवरी करता है। मंगलवार को उसका 8 वर्षीय पुत्र अरूण स्कूल से लौटा और खेलने चला गया। जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। पिता घर के पीछे बनी पानी से भरी खदान के पास पहुंचे, जहां अरूण की चप्पल दिखाई दी। शंका होने पर गांव वालों की मदद से खदान में तलाश शुरू की गई।
कुछ देर में अरूण को पानी से बाहर निकाल लिया गया। जिसे परिजन जिला अस्पातल लेकर पहुंचे। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। अरूण का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। बुधवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
महिला ने क्षिप्रा नदी में लगाई छलांग
उज्जैन, अग्निपथ। क्षिप्रा नदी में बुधवार शाम को महिला ने छलांग लगा दी। उसे डूबाता देख होमगार्ड सैनिको ने बचाकर बाहर निकाला। महिला दिमागी रूप से विक्षिप्त दिखाई दे रही है। जिसके इंदौर में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई है।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि शाम को 30-35 वर्षीय महिला ने रामघाट पर पहुंचने के बाद क्षिप्रा नदी में छलांग लगा दी थी। होमगार्ड जवान जगदीश सोलंकी, एसडीईआरएफ के भेरू सोलंकी, राजेन्द्र रंगोटा ने महिला को डूबते देख नदी में कूद उसकी जान बचाई। महिला कुछ बताने को तैयार नहीं थी।
बमुश्किल सामने आया कि वह इंदौर की रहने वाली रिमझिम वाटिया है और मरना चाहती है। होमगार्ड जवानों ने उसे महाकाल थाना पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने इंदौर परिजनों को संपर्क कर बुलाया है। जिनके आने पर रिमझिम के बारे में जानकारी सामने आ पाएगी। उसके लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।