इस बार कर्बला पर ही विसर्जित होंगे ताजिये, अगले वर्ष प्रशासन जहां कहेगा वहां करेंगे

अविश्वास पर लगा विराम, मुस्लिम समाज ने दी सहमति

बडऩगर, अग्निपथ। मोहर्रम के 29 जुलाई समापन पर ताजिये विसर्जन को लेकर असमंजस की स्थिति साफ हो गई है। प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरु शहर काजी व गणमान्यजनों के साथ बैठक की। जिसमें यह निर्णय सामने आया है कि इस वर्ष तो ताजिये कर्बला में वहीं विसर्जित होंगे जहां पूर्व में होते आए हंै। इस प्रकार विगत दिनों साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगडऩे का जो बवण्डर उठा था वह लोगो में जो अविश्वास का माहोल पनपा था वह हाल फिलहाल थम गया है।

गत दिवस की गई बैठक में जिलाधीश व एसपी द्वारा दिये गये निर्देर्शों के तहत बुधवार को एसडीएम आकाश सिंह, एसडीओ पुलिस रवींद्र बोयट, थाना प्रभारी अमित सोलंकी शिवघाट के नजदीक ताजीये विसर्जन स्थल कथित कर्बला पर पहुँच कर निरीक्षण किया। इस दौरान त्र्यंबकेश्वर मित्र मण्डल न्यास उपाध्यक्ष हुकमचंद गेहलोत व सचिव राजेन्द्र बरानिया ने अपना पक्ष रखा। वहीं प्रशासन ने माना की यह स्थान सुरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं है। इस कारण हादसा भी हो सकता है।

नगर का अमन चेन बना रहे – काजी नासीरउद्दीन सा

ताजीये विसर्जन स्थल के बारे में इस प्रतिनिधि द्वारा शहर काजी नासिरउद्दीन से पूछे गये सवाल पर कहा कि हम सब एक है। नगर का अमन चैन बना रहे यही हमारी दुआ है। एसडीएम के साथ बैठक में हमने ताजीया विसर्जन के स्थान को लेकर सहमति प्रदान कर दी है। जिसमें इस वर्ष तो कर्बला पर ही ताजीयेे विसर्जन किये जायेंगे अगले वर्ष जहां प्रशासन कहेगा वहां हम ताजिये विसर्जन करेंगे।

गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगडऩे का जो बवंडर पंढरीनाथ कुंड के समीप चौकी धोने के स्थान से उठा था, उस पर भी अब विराम लग जायेगा। यहां पर अब गैर सनातनियों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है। पूरे परिसर को लेकर परिसर पर त्र्यंबकेश्वर मित्र मण्डल न्यास द्वारा बोर्ड पर सूचना लगा दी है। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह सनातनियों का प्राचीनतम स्थान है। यहां पर गैर सनातनियों के प्रवेश वर्जित है।

पांच पर केस, दो को जेल भेजा

मोहर्रम के पहले मुस्लिम समाज की चौकी धोने की परंपरा के दौरान नारेबाजी करने और उसका वीडियो वायरल होने से तनाव की स्थिति बन गई थी। इसको लेकर अभी तक पुलिस ने पांच लोगों पर धारा 188 में मामला दर्ज किया है। जिसमें से दो लोगों अरमान पिता अमजद शाह व जुबेर पिता हकीम खां झलारिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है। तीन की गिरफ्तारी बाकी है।

काजी जी व मुस्लिम समाज के गणमान्यजनों के साथ बैठक की थी। उनकी ओर से सहमति दे दी गयी है। अगले वर्ष ताजीये विसर्जन का स्थान बदला जायेगा जो सभी की सहमति से तय होगा।

– आकाश सिंह, एसडीएम, बडऩगर

Next Post

टीएमसी नेता की हत्या का आरोपी बेरछा से गिरफ्तार

Thu Jul 27 , 2023
रिमांड पर पश्चिम बंगाल पुलिस साथ लेकर गई, मजदूर बनकर रह रहा था बेरछा (शाजापुर), अग्निपथ। पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या के एक आरोपी को मध्यप्रदेश से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बंगाल पुलिस की एक टीम शाजापुर पहुंची। यहां से आरोपी को हिरासत में लेकर ट्रांजिट […]