ओपीडी में डॉक्टरों के लिए 4 चेंबर बनेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। नवागत सीएमएचओ ने बुधवार को माधव नगर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ की शिकायत पाए जाने पर उन्होंने शो कॉज नोटिस जारी करने को कहा है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। उनके साथ सिविल सर्जन भी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ दीपक पिप्पल ने सिविल सर्जन डॉक्टर पीएन वर्मा, अस्पताल प्रभारी डॉ एचपी सोनानिया , रोगी कल्याण समिति सदस्य अभय विश्वकर्मा के साथ माधव नगर अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. सोनानीय से अस्पताल में कमी और आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने जानकारी प्राप्त होने पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवेश पांडे को शो कॉज नोटिस देने को कहा।
बताया जाता है कि श्री पांडे अपनी ड्यूटी करने की जगह आते हैं और चले जाते हैं। जिसके चलते मरीज परेशान होते रहते हैं वही डॉक्टरों के बैठने संबंधी समस्या का निराकरण करते हुए उन्होंने 4 डॉक्टर्स चैंबर बनवाने को कहा है। साथ ही डिलीवरी संबंधित आशाओं की बैठक लेने के भी निर्देश दिए हैं।
बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी
सीएमएचओ ने अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाने को भी कहा है। वही प्रत्येक शनिवार को सीएमएचओ सिविल सर्जन द्वारा बैठक लिए जाने की बात भी कही है। समस्त एएनएम को टीकाकरण एवं डिलीवरी से संबंधित बैठक ले जाने को भी कहा है। समस्त डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ की मासिक वर्क रिपोर्ट की भी उनके द्वारा मांग की गई गई है।