स्टाफ बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

धार, अग्निपथ। शहर के मांडू रोड पर मंगलवार-बुधवार की रात में सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण अपने गांव नालछा से धार की ओर आ रहा था तभी एक कंपनी की स्टाफ बस ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से सिर में गंभीर चोट आने से ग्रामीण ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार नालछा के गामदामाल निवासी महेश पिता सुखराम अपनी बाइक (एमपी 11 एमवाय 8740) से अपने गांव से धार की ओर आ रहा था। तभी रात्रि में निजी क्लिनीक के सामने स्टॉफ बस (एमपी 13 पी 1522) ने उसे सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से महेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

राहगीरों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

मोबाइल से की मृतक की पहचान

हादसे के बाद काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं होने से पुलिस ने मोबाइल फोन के आधार पर पहचान की। मृतक महेश का फोन लॉक होने से पहचान करने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी, इसी बीच मृतक के फोन पर भाई का कॉल आया। जिसे पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर भाई सुखराम और काका राजराम जिला अस्पतात पहुंचे और शव की शिनाख्त के बाद पीएम करवाया गया।

Next Post

इस बार कर्बला पर ही विसर्जित होंगे ताजिये, अगले वर्ष प्रशासन जहां कहेगा वहां करेंगे

Wed Jul 26 , 2023
अविश्वास पर लगा विराम, मुस्लिम समाज ने दी सहमति बडऩगर, अग्निपथ। मोहर्रम के 29 जुलाई समापन पर ताजिये विसर्जन को लेकर असमंजस की स्थिति साफ हो गई है। प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरु शहर काजी व गणमान्यजनों के साथ बैठक की। जिसमें यह निर्णय सामने आया है कि इस वर्ष तो […]