इंदौर में बीटेक छात्र हत्या आरोपियों में उज्जैन के मोहननगर का युवक भी शामिल

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर में बीटेक छात्रा की हत्या के मामले में उज्जैन के मोहन नगर का युवक भी शामिल है।
विजय नगर टीआई रवींद्र गुर्जर के अनुसार छात्र मोनू पंवार की हत्या के आरोपी तान्या पिता जितेंद्र कुशवाह, रितिक पिता संजय नरवरिया निवासी संजय नगर, शोभित पिता राजेंद्र सिंह चौहान निवासी मोहन नगर उज्जैन और छोटू उर्फ तन्मय पिता बाबू राव निवासी नंदानगर से पूछताछ के लिए 30 जुलाई तक का रिमांड मिला है।

थाने में टूटे-फूटे हाथ-पैर के बल खड़े आरोपी छोटू ने बयान दिया कि वह तान्या को नहीं जानता है। वह ई-रिक्शा चलाता है। नाइट कल्चर में कैफे पर बैठने के कारण उज्जैन के शोभित से दोस्ती हुई थी। मंगलवार रात तान्या शोभित और रितिक के साथ करोल बाग फ्लैट में जाने वाली थी। उन्होंने मुझे भी गाड़ी पर बैठा लिया। हम सयाजी के पास पहुंचे तो कार वालों से झगड़ा हुआ। मैंने चाकू निकालकर आगे वाले (रचित) को मारा। वह बच गया।

तभी शोभित ने चाकू निकाला और पीछे वाले के चेहरे पर मारा, लेकिन टीटू ने कार चला दी तो चाकू सीधे सीने में घुसा। हमें पता ही नहीं चला कि हत्या हो गई और हम भाग गए।

Next Post

घर लौट रही बालिका पर गिरी बिजली, मौत

Fri Jul 28 , 2023
गांव में महिला झुलसी, आईसीयू में चल रहा उपचार उज्जैन, अग्निपथ। मानसून की झमाझम के साथ शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से बालिका की मौत हो गई। उसके साथ एक महिला बुरी तरह झुलसी है, जिसे उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां आईसीयू में उपचार […]