खाचरौद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय में कार्रवाई
उज्जैन, अग्निपथ। लोकायुक्त ने शुक्रवार को खाचरौद ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय में सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। सब इंजीनियर विधायक निधि सीमेंट कांक्रीट कार्य का बिल पास करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत ठेकेदार से मांग रहा था।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि दिलीप सोनार्थी निवासी ग्राम नंदवासला ने एक दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ठेकेदारी का काम करता है और खाचरौद तहसील में विधायक निधि से बनने वाली सडक़ का सीमेंट कांक्रीट का ठेका लिया था।
जिसका काम पूरा होने के बाद वह अपने भुगतान के लिये ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय पहुंचा था, जहां 1 लाख 20 हजार का बिल पास करने के एवज में सब इंजीनियर सोनू साहू 20 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
मामले की पुष्टि करने के बाद शुक्रवार को खाचरौद पहुंचकर मामले में कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर को रंगेहाथ पकड़ा गया है। जिसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है। ठेकेदार दिलीप ने बताया कि उसने सीमेंट क्रांकीट सडक़ निर्माण का ठेका 2 लाख 36 हजार में लिया था। जिसकी पहली किश्त का भुगतान उसे प्राप्त हो गया था।
दूसरी किश्त 1 लाख 20 हजार का बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी। सब इंजीनियर का कहना था कि कई लोगों को पैसा बांटता हूं इसलिये वर्षो से यहां बैठा हुआ हूं।