उज्जैन, अग्निपथ। पाश्र्वनाथ सिटी देवास रोड के निवासियों की क्रमिक भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। यहां के रहवासी सुधीर यादव, गोपाल सिंह हीरावत, प्रकाश चौधरी, कुणाल सिंह राठौर, जितेन्द्र दाभाडे मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से घरेलू कनेक्शन की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बड़ी संख्या में पुरुष व स्त्री आकर क्रमिक भूख हड़ताल को समर्थन कर रहे हैं। महिलाएं लालटेन और कंदील लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।
रहवासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं महापौर मुकेश टटवाल से आग्रह किया है कि सभी माननीय मौन ना रहे और उनके दुख में शामिल होकर उन्हें बिजली समस्या से निजात दिलवाएं।
क्रमिक भूख हड़ताल कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री व महापौर से हम पार्श्वनाथ सिटी के रहवासी याचना करते है कि वे राजपत्र में नियामक आयोग द्वारा मई 2022 में अध्याय: 4 की कंडिका 4.1.1 में प्रकाशित नियम के तहत प्रत्येक रहवासी से अधिभार ले कर घरेलू कनेक्शन दिलवाए। रहवासियों ने कहा कि नगर निगम बंधक जमीन बिकने पर विद्युत वितरण कंपनी को ग्रिड की राशि जमा करने की लिखित गारंटी दे।
पाश्र्वनाथ सोसाइटी रहवासी तत्काल 1.25 करोड़ व भविष्य में मकान बनाने वाले भूखंड धारकों से 6750 रु प्रतिकिलो वाट से अधिभार वसूलने की गारंटी लिखित में दे चुकी है। रहवासियों की समस्या के निदान के लिए सभी माननीय निगम, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी व सोसाइटी की बैठक कर एग्रीमेंट करवा कर तुरंत बिजली कनेक्शन दिलवाए। रहवासी सुधीर यादव ने कहा कि उज्जैन शहर में देवास रोड पर इस्को पाइप फैक्टरी वाली जगह पर वर्ष 2008 से पाश्र्वनाथ सिटी नामक विकसित की गई।