बारिश का सिस्टम राजस्थान पहुंचा, अब हल्की फुल्की बारिश का दौर
उज्जैन, अग्निपथ। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से उज्जैन शहर तरबतर हो गया। हालांकि निचले इलाकों में भरे पानी से लोग परेशान भी होते रहे। दोपहर 11.30 बजे से शुरू हुई बारिश 2.8 इंच बरस गई। अब फिलहाल सिस्टम निकलने के बाद हल्की फुल्की बारिश होती रहेगी।
बंगाल से उठा सिस्टम महाराष्ट्र से पश्चिमी मप्र होता हुआ, अब राजस्थान पहुंच गया है। इस सिस्टम के कारण चार दिन बाद शुक्रवार को दोपहर शुरू ही तेज बारिश के बाद उमस और गर्मी से जरूर राहत मिली लेकिन शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश से जल जमाव की स्थिति बन गई।
दोपहर से शुरू हुई तेज बारिश के दौर से शहर के इलाको में पानी भर गया। आम लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान दो घंटे तक तेज बारिश होती रही जिससे एटलस चौराहा, नीलगंगा, दशहरा मैदान, फ्रीगंज, केडी गेट, बेगमबाग, ऋषि नगर चौराहे पर पानी भर गया। स्कूल छूटने के बाद घर जाने वाले छात्र परेशान होते रहे।
5 जुलाई से फिर शुरू होगी झमाझम
जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी प्रदेश में अगले दो-तीन दिन तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। उज्जैन में हल्की बारिश होगी। सिस्टम दूर होने की वजह से ऐसा होगा। अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी। 3 से 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
उमस से राहत, 2.8 इंच बारिश
शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को भारी उमस से राहत मिली है। इस दौरान 2.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है। दिन का तापमान विगत दिवस की अपेक्षा 1 डिग्री की गिरावट लेकर 33 से जहां 32 डिग्री पर पहुंचा। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री से बढक़र 25.8 डिग्री पर आ गया।