महाकाल मंदिर में उज्जैन के कावड़ यात्रियों को जल चढ़ाने से रोकने का विवाद गहराया

इंदौर-भोपाल के नेताओं को परमिशन देने को लेकर सवाल उठने लगे

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर एक बार फिर से उज्जैन के श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने से रोकने का मामला गहरा गया है। दिन में कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में गई महिलाओं को जल चढ़ाने के लिए धरने पर बैठना पड़ा।

कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्होंने 26 जुलाई को महाकाल मंदिर प्रशासक को पत्र लिखकर 10 लोगों को गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति देने और 84 महादेव के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को 4 महादेव को जल चढ़ाने की अनुमति दिए जाने का पत्र दिया था। इसकी रिसिविंग भी महाकाल मंदिर प्रबंध समिति से ली गई थी।

उनका आरोप है कि इसके बाद भी प्रबंध समिति ने उन्हें और श्रद्धालुओं को रोका और एक घंटे तक व्यवधान उत्पन्न हुआ। इससे भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन गोलू शुक्ला, सीएम शिवराज सिंह को पूरे परिवार के साथ, वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय को जल चढ़ाने से नहीं रोकती है। फिर उज्जैन की महिला श्रद्धालुओं को क्यों रोका गया। यह अफसरों का सौतेला व्यवहार है। इसको लेकर कांग्रेस आने वाले दिनों में आंदोलन करेगी।

वहीं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति माया त्रिवेदी और कावड़ यात्रियों के खिलाफ मंदिर में नुकसान पहुँचाने की शिकायत पुलिस में करने जा रही है। सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

कावड़ यात्रा में शामिल हुई हजारों महिला

माया त्रिवेदी मित्र मंडल द्वारा चार दिवसीय 84 महादेव नमो नारायण सप्तसागर यात्रा के आज चौथे दिन हजारों की संख्या में महिला श्रद्धालु जन महाकाल के दरबार में मां शिप्रा का जल लेकर श्रीमती त्रिवेदी के नेतृत्व में पहुंची।

उक्त जानकारी पंडित श्रवण शर्मा एवं नीलेश सांगी ने देते हुए बताया कि राम घाट पर पहले मां शिप्रा का पूजन कावड़ का पूजन एवं ध्वज का पूजन पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के साथ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया, पार्षद ॅछोटेलाल मंडलोई, अर्पित दुबे, मोहित जायसवाल, परस्पर सहकारी बैंक के संचालक अजय शंकर जोशी, कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, अजय प्रकाश मेहता, चंदू यादव, करण सिंह पटेल, सरदार सिंह, किशोर सेहरा आदि ने किया।

विधिवत पूजन सोहन पंडित श्रीवर्धन शास्त्री, पंडित अखिलेश चौबे, पंडित मनोज दुबे, पंडित उमेश भट्ट, पंडित मनीष डिब्बेवाला आदि ने कराया। पश्चात कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें हजारों की सं या में महिला पुरुष स िमलित हुए । संगठन के कृष्णा यादव, योगेश शाह, पंकज सोलंकी, नीलेश खुले, दिनेश शर्मा, विनय शर्मा, विनीत चौबे, आनंद दुबे, तेजकरण परमार, विनोद भोजपुरिया, रवि शर्मा, पंकज दुबे, धर्मेश हाड़ा, ऋषि पंड्या, मालिनी अमन पोरवाल, अमन पोरवाल, गौरव, दिव्यांश बैरागी, मयंक मालवीय आदि सहित सैकड़ों उपस्थित हुए। श्रद्धालु महिलाओं ने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को जल चढ़ाते हुए मंदिर परिसर में उपस्थित अन्य चार महादेव के भी दर्शन किए।

Next Post

इंदौर के सरकारी स्कूल में 12वीं के छात्र की हत्या

Sat Jul 29 , 2023
सिगरेट पीने का वीडियो बनाने पर 11वीं के स्टूडेंट ने घोंपा चाकू, रात में मौत इंदौर, अग्निपथ। तुकोगंज इलाके के सरकारी स्कूल में शुक्रवार दोपहर 11वीं के स्टूडेंट ने 12वीं के स्टूडेंट को चाकू मार दिया। घायल छात्र की रात में मौत हो गई। चाकूबाजी की सूचना के बाद आरोपी […]
चाकू