कलकत्ता के जेवरात कारीगर ने दिखाई हिम्मत, बोला- तेज बहाव में मैं खुद आगे निकल गया था
उज्जैन, अग्निपथ। तेज बारिश के दौरान पुलिया पर बही दो छात्राओं की जान एक युवक ने बचाई। घटना जिले के पानबिहार पुलिस चौकी इलाके के कालूहैडा गांव की है। शुक्रवार की घटना का वीडियो भी सामने आया है।
शुक्रवार को जिले में भारी बारिश हुई। ग्राम कालूहैड़ा समीप नारायण मार्ग स्कूल से कुछ दूर छोटी पुलिया (रपट) है। बारिश के दौरान पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। स्कूल से लौट रहीं निशा बोडाना (13) निवासी बोरखेड़ी और मुस्कान मालवीय (10) निवासी ग्राम अरनिया पुलिया पार करने लगीं।
तेज बहाव में वे बैलेंस नहीं रख पाईं और पुलिया से बह गईं। लोगों के शोर मचाने पर महिदपुर से उज्जैन की ओर बाइक से आ रहे सिराज पिता जैसर मलिक ने बच्चियों को पानी में बहते हुए देखा तो तुरंत बचाने के लिए बाइक छोड़ पानी में कूद गया। युवक ने दोनों छात्राओं को डूबने से बचाया। दोनों छात्राएं स्वस्थ हैं। सिराज ने बताया कि वह कोलकाता का निवासी है और उज्जैन में गोल्ड कारीगरी का काम करता है। शुक्रवार को वह महिदपुर से उज्जैन लौट रहा था, तभी यह घटना सामने आई।
बताया गया कि पुलिया पर तेज बहाव होने के बाद भी कोई जिम्मेदार यहां से आवागमन करने वालों को रोकने के लिए मौजूद नहीं था। लोग यहां लगी बैरिकेड्स हटाकर लापरवाही से पुलिया पार कर रहे थे। इस कारण छात्राओं के पानी में बहने की घटना हुई।
युवक बोला, पता नहीं कैसे हिम्मत आई…
सिराज मलिक उज्जैन में सोने – चांदी की कारीगरी का काम करते हैं। उन्होंने बताया, मैं महिदपुर में किसी काम से गया था। उज्जैन लौटने के दौरान मैंने देखा दो लड़कियां रपट पार कर रही थीं, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज होते ही दोनों बहने लगीं। इस दौरान दोनों को डूबता देख मुझे पता नहीं कैसे हिम्मत आई और मैंने पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद में बहाव में दोनों लड़कियों से आगे निकल गया। पहले छोटी बच्ची को पकड़ा और बाद में बड़ी लडक़ी डूब रही थी, उसको पकडक़र एक साथ दोनों को बाहर निकाल लिया।