उज्जैन। जिले में निजी स्कूल के छात्र के साथ शिक्षकों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। छात्र को स्केल से बेरहमी से पीटा गया जिससे उसके हाथ और पैर पर निशान बन गए। घटना का पता चलते ही बच्चे के अभिभावकों ने थाना भैरवगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मासूम छात्र के पिता दीपक चौहान ने बताया कि नईखेड़ी में लगने वाले मदर लेंड पब्लिक स्कूल में मेरे दोनों बेटे नक्श तीसरी और प्रतीक 6 टी कक्षा में पढ़ते है। 27 जुलाई को जब में घर पहुंचा तो बेटे प्रतीक ने स्कूल के टीचर तरुण सिन्हा द्वारा पिटाई का जिक्र किया।
बच्चे के हाथ और पैर देखे तो पता चला की उसके टीचर ने बेरहमी से बच्चे की पिटाई की है। बच्चे के हाथ और पैर में स्केल से मारने के निशान हैं।