कृत्रिम रूप से बाधा निर्मित करने वालों की सद्बुद्धि के लिए किया सुंदरकांड

विद्युत वितरण कपनी के अधीक्षण यंत्री जानबूझकर पार्श्वनाथ कॉलोनी के 300 रहवासियों को अंधेरे में रखना चाहते हैं

उज्जैन, अग्निपथ। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री ने गत दिवस पत्र लिखकर पार्श्वनाथ सिटी रहवासी सोसाइटी के पदाधिकारी को बताया कि कॉलोनी के विद्युतीकरण में बाधाएं सामने आ रही है। जबकि बाधाएं कृत्रिम रुप से निर्मित की जाकर और तकनीकी रूप से जानबूझकर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा खड़ी की जा रही है।

विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री पार्श्वनाथ कॉलोनी के 300 रहवासियों को अंधेरे में रखते हुए समस्या का समाधान करना नही चाहते हैं और हमारे जनप्रतिनिधि मौन है। कृत्रिम रूप से बाधा निर्मित करने वाले तथा 300 परिवारों को अंधेरे में रखने वाले प्रशासन की सद्बुध्दि के लिए शनिवार को रहवासियों ने सुंदरकांड पाठ किया।

पार्श्वनाथ सिटी रहवासी सहकारी समिति के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि 2012 में कॉलोनी में विद्युतीकरण के सुपरविजन चार्जेज जमा करवाने वाला पार्श्वनाथ डेवलपर ग्रीड बनाने से डिफाल्ट कर गया है। नगर निगम के पास विद्युत संरचना स्थापित करने के लिए गाईड लाईन के अनुसार 21 करोड़ की डेवलपर की जमीन बंधक रखी हुई है। उक्त जमीन को बेचने के लिए 4 बार विज्ञप्ति जारी हुई है, किन्तु बाजार मूल्य कम होने के कारण जमीन बिक नहीं पा रही है।

अधीक्षण यंत्री ने अपने पत्र में लिखा है पार्श्वनाथ डेवलपर का उनके पास विद्युतिकरण के सुपरविजन एवं अन्य कार्य का कुल 1 करोड़ 23 लाख रुपया वर्ष 2012 से जमा है। यह राशि ब्याज सहित आज लगभग ढ़ाई करोड़ हो गई होगी। कॉलोनी के रहवासी राज्य नियामक आयोग के नियमानुसार 6750/- रुपये प्रति किलो वाट के मान से 300 रहवासी लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये तुरन्त व शेष रहे 800 भूखण्ड धारी 4 करोड़ रु. क्रमिक रुप से मकान बनाते समय जमा करवायेंगे।

इस राशि के संबंध में सोसायटी आपको पूर्व में ही अधिकार पत्र दे चुकी है। अधीक्षण यंत्री को सोसाइटी की और दिए गए प्रत्युत्तर में कहा गया है कि श्रीमान ग्रिड बनाने के लिए नगर निगम के पास 21 करोड़ की जमीन बंधक है। ढ़ाई करोड़ रुपया (यदि 2012 से सामान्य ब्याज जोड़ते है) डेवलपर का आपके पास रखा है, सवा करोड़ रुपये तत्काल कनेक्शन लेने वाले रहवासियो द्वारा व चार करोड़ रुपया (कुल 5.5 करोड़ लगभग) क्रमिक रुप से मकान बनने पर आपको रहवासी देंगे। इस तरह करोड़ो रुपया विद्युत वितरण कंपनी के पास आगे इक_ा होता जाएगा।

आर्थिक रूप से किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पर व्यवधान क्यो ? यह कैसी विडंबना है कि नगर निगम सरकार की, पश्चिम क्षेत्र वि.वि. कम्पनी सरकार की, जनप्रतिनिधि व रहवासी सरकार के नागरिक। फिर कॉलोनी के रहवासियों का अंधकार दूर करने में बाधा क्यों आ रही है। विद्युत वितरण कंपनी रहवासियों से पैसा लेकर तुरन्त कॉलोनी का आंशिक विद्युतिकरण करने का कष्ट करें।

कॉलोनी के रहवासियो ने मुख्यमंत्री, मंत्री व महापौर, कलेक्टर, संभागायुक्त से मांग की है वे इस मामले में विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करें कि बड़ी तादाद में रह वासियों को अंधकार में ना छोडते हुए कोई रास्ता निकाल कर इनको घरेलू विद्युत कनेक्शन दे।

Next Post

भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी से दहशत में परिवार घर-बार छोड़ा, शिवराज से लगाई गुहार

Sat Jul 29 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। भाजपा पार्षद परिवार की गुंदागर्दी से पड़ोसी परिवार दहशत में है। २४ जुलाई की रात को हुए विवाद के बाद से परिवार घर नहीं जा पा रहा है। शुक्रवार को परिवार के मकान का ताला तोडक़र सामान में तोडफ़ोड़ की गई थी। परिवार ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से न्याय […]